बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस-9,जमालपुर के 89 जवानों व पदाधिकारियों को मिलीं नई जिम्मेदारी,पदोन्नति

बिविसपु जवानों के कांधों पर होगी जिले की लॉ एंड ऑडर की कमान: समादेष्टा

मुंगेर: बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस-9,जमालपुर की ओर से बिविसपु कार्यालय परिसर में शुक्रवार को जवानों व पदाधिकारियों की 90 दिनों की पासिंग आउट उपरांत पदोन्नति सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।समारोह की अध्यक्षता सहायक समादेष्टा मनोज कुमार ने की।मुख्य अतिथि के रूप में बिविसपु-9,जमालपुर के समादेष्टा सह एसआरपी रमण चौधरी थे।उन्होंने बिविसपु के करीब 89 जवानों व पदाधिकारियों को पदोन्नति स्टार लगाकर सम्मानित किया है।

इसमें हवलदार से अवर निरीक्षक (एसआई) में 36,एसआई से इंस्पेक्टर में 11,साक्षर सिपाही से एएसआई में 20,चालक सिपाही से एएसआई परिवहन में 2,सिपाही से हवलदार में 17,चालक सिपाही से चालक हवलदार में 3 शामिल है।

इधर, समादेष्टा रमण चौधरी ने कहा कि लंबे अरसे के बाद एक बार फिर से पदोन्नति दी गयी है।करीब पौने पांच सालों पदोन्नति को लेकर आदेश रूका हुआ था।उन्होंने कहा कि हवलदार,एएसआई,एसआई और इंस्पेक्टर को नयी जिम्मेदारियां दी गयी है।इसे पूरी ईमानदारी के साथ पुलिस सेवा में दें।चूंकि आपके कांधों पर जिलेभर की लॉ एंड ऑडर की कमान होगी।

उन्होंने कहा कि पदोन्नति से निश्चित ही जवानों व पदाधिकारियों की कमी अब दूर होंगी।वहीं विभिन्न कांडों का निष्पादन सहित अपराध नियंत्रण में इनकी अहम भूमिका होगी।मौके पर रेल डीएसपी मनीष आनंद,एसोसियेशन के अध्यक्ष रूपेश कुमार,पूर्व डीएसपी अनिल कुमार सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

इन्हें मिलीं दारोगा की नई जिम्मेदारियां

वीरेंद्र,नरेंद्र,रामानुज,बदरूद्दीन,शेख नेहाल,पवन राज,प्रवीर,सुशील,अशोक,लखीराम,धर्मेंद्र,अखिलेश,श्याम,मनोज,रमेश,राजेंद्र,राजन चौरसिया,चंद्रमा राय,दिलीप,मोहम्मद सज्जाद,मंगल सिंह,मोती पासवान,रंजीत यादव,चंद्रशेखर,मनोज कुमार,राजकिशोर,उपेंद्र,दुर्गा प्रसाद,अमरनाथ,उदय,अवनिश,प्रकाश,विन्देश्वरी,वसीम,गणेश,सुरेश,एम. सिंह,सत्येंद्र,मोहम्मद नोमान,राजन प्रसाद,पंचानंद,राजकुमार,बटेश्वर,राम अलख,सुधीर,अजय,समसुद्दीन अंसारी,धर्मदेव,विजय,दिनेश कुमार,धनिक राय,सरगुण,राजकुमार यादव,आनंदी,रामप्रकाश,अरविंद सिंह,सज्जन,राम प्रसाद,सिकंदर,सिद्धेश्वर,राजो,भुपाल,परमानंद,विनोद,राजेश,महेंद्र,सुधीर,रामजीवन,बली अहमद,मनोज,विपिन,मोहम्मद नौशाद,गणेश प्रसाद,अनंत कुमार सहित अन्य शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *