मुंगेर में नगर संवाद कार्यक्रम की सफलता को लेकर राजद की बैठक संपन्न
मुंगेर: आगामी 11 जनवरी को मुंगेर के नगर भवन में राजद कार्यकर्ताओं का संवाद सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।इस सम्मेलन को सफल बनाने को लेकर बुधवार को बड़ी दरियापुर जमालपुर स्थित राजद जिला कोषाध्यक्ष नागेश्वर प्रसाद यादव के आवास पर राजद कार्यकर्ताओं की एक बैठक आयोजित की गयी।बैठक की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष बमबम यादव ने की,वहीं संचालन युवा नेता राज गुप्ता ने किया।
बैठक को संबोधित करते हुए नगर अध्यक्ष बमबम यादव ने कहा कि मुंगेर के नगर भवन आयोजित होने वाले राजद कार्यकर्ता के संवाद सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री ललित कुमार यादव उपस्थित होंगे।वहीं विशिष्ट अतिथियों में राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक,प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह,विधायक बागी कुमार वर्मा,विधायक रेखा पासवान,विधान पार्षद मोहम्मद कारी शोएब,प्रदेश अध्यक्ष अपदा प्रकोष्ठ के पीके चौधरी,संतोष भारती सहित अन्य उपस्थित होंगे।
उन्होंने कहा कि देशभर में जिस तरह भाजपा सरकार जनविरोधी कार्य कर रही है।उसे जनता के बीच पहुंचाना है,ताकि बीजेपी की सरकार को देशभर से युवाएं उखाड़ फेंके।उन्होंने कहा कि डिप्टी सीएम तेजस्वी की सरकार में हुए कार्यो को भी जन-जन तक पहुंचाने में युवाएं आगे आए।नागेश्वर प्रसाद यादव और राज्य परिषद सदस्य कृष्ण कुमार उर्फ गोरेलाल सिंह ने कहा कि देशभर में सिर्फ नफरती बयान चल रही है।इससे देश में संस्कृति बिगड़ रही है।बेरोजगारी,मंहगाई मुंह चिढ़ा रही है।
बावजूद इसके बेशर्म सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ रहा है।मौके पर विजय कुमार तांती,अमित मंडल,अशोक कुमार,रविंद्र यादवेंद्र,आलोक कुमार,बरकत कुरैशी,चंदन कुमार तांती,मयंक राज,राकेश कुमार,शिव कुमार,कन्हैया यादव,राहुल पाल,सूरज कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।