29 फरवरी को पटना विश्व विद्यालय से डाक बंगला चौराह तक शांतिपूर्ण प्रदर्शन करेंगे बेरोजगार लाइब्रेरियन

मुंगेर: ऑल बिहार ट्रेंड लाइब्रेरी एसोसिएशन मुंगेर के जिला अध्यक्ष मनीष यादव ने बुधवार को प्रेसविज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि बिहार में माध्यमिक,उच्च माध्यमिक एवं राज्य के सभी विश्वविधालय में लाइब्रेरियन बहाली की प्रक्रिया शुरू नही होने से प्रदेश अध्यक्ष विकाश चंद्र सिंह के आवाहन पर राज्य भर से आगामी 29 फरवरी को पटना विश्व विद्यालय से डाक बंगला चौराह तक शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया है।

बिहार राज्य में बीते 16 वर्षों से राज्य के माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय में लाइब्रेरियन की बहाली नही हुई है।जिससे इस क्षेत्र में प्रशिक्षित बैचलर ऑफ लाइब्रेरी साइंस एवं मास्टर ऑफ लाइब्रेरी साइंस के लाखों प्रशिक्षित छात्र बेरोजगारी की मार झेल रहे हैं।

जबकि बिहार सरकार के द्वारा वर्ष 2008 में ही पुस्तकालय अधिनियम लागू किया जा चुका है।सरकार के नियमावली के अनुसार पुस्तकालय में लाइब्रेरियन होना अनिवार्य है।इसके बावजूद भी बगैर लाइब्रेरियन के अन्य कर्मचारियों के द्वारा लाइब्रेरी का संचालन किया जा रहा है।

वहीं जिला प्रभारी सौरभ सुमन ने एसोसिएशन के मांगों के समर्थन में इस विशाल धरना प्रदर्शन को सफल बनाने की अपील की।

एसोसिशन का प्रमुख मांगे में एसटीईटी के साथ ही लाइब्रेरियन पात्रता परीक्षा आयोजित करने,बिहार के सभी हाई स्कूलों में जहां लाइब्रेरियन का पद नहीं है वहां लाइब्रेरियन का पद सृजन करने,बिहार लाइब्रेरियन नियुक्ति नियमावली का प्रकाशन शीघ्र करने, राज्य के सभी विश्वविद्यालय एवं कॉलेज में रिक्त चल रहे लाइब्रेरियन के पदों को जल्द भरने,राज्य के सभी हाई स्कूल एवं माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय में लगभग 10 हज़ार से अधिक लाइब्रेरियन के खाली पदों पर भर्ती के लिए अविलंब विज्ञापन जारी करने,राज्य के सभी पॉलिटेक्निक कॉलेज,इंजीनियरिंग कॉलेज,आईटीआई कॉलेज,मेडिकल कॉलेज,नर्सिंग कॉलेज सहित अन्य शिक्षण संस्थानों में रिक्त पड़े लाइब्रेरियन के खाली पदों को जल्द भरा जाए।राज्य के सभी लाइब्रेरी में संविदा पर कार्यरत कर्मियों का स्थाई नियुक्ति किया जाए।राज्य के सभी विश्वविद्यालय में लाइब्रेरी साइंस से पीएचडी की पढ़ाई शुरू किया जाना शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *