हरिमोहन सिंह खेल व खिलाड़ी को बढ़ावा देने के लिए जमुई में सम्मानित हुए,हरिमोहन सिंह अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर खुद गोल्ड मेडल जीत कर देश का नाम रौशन कर चुके हैं
मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री, खेल मंत्री, समाज कल्याण मंत्री आदि के हाथों भी हो चुके हैं सम्मानित:
मुंगेर: केंद्रीय खेल मंत्रालय,भारत सरकार एवं भारतीय खेल प्राधिकरण तथा भारतीय खो खो महासंघ के द्वारा खो-खो एसोसिएशन ऑफ बिहार को आवंटित की गई में खेलो इंडिया जूनियर व सबजूनियर ईस्ट जोन,नॉर्थ जोन वीमेंस खो-खो लीग में भाग लेने के लिए बिहार सब जूनियर एवं जूनियर वूमेंस खो- खो टीम का सेलेक्शन के दौरान खो- खो एसोसियेशन ऑफ बिहार के द्वारा जमुई जिले के टीआर नारायण हेरिटेज स्कूल स्वामी विवेकानंद कॉलोनी,सिकंदरा रोड जमुई के प्रांगण में जनकल्याण शिव शक्ति हरिमोहन फाउंडेशन के फाउंडर सह मुंगेर जिला खो- खो संघ के सेक्रेट्री अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी हरिमोहन सिंह को भारतीय पारंपरिक खेल को बढ़ावा देने के लिए प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया.
जमुई जिले के टीआर नारायण हेरिटेज स्कूल के डायरेक्टर कंचन सिंह,प्रिंसिपल शैलेश कुमार झा,खो- खो एसोसियेशन ऑफ जमुई के प्रेसिडेंट अमरेन्द्र कुमार अत्री एवं खो-खो एसोसिएशन ऑफ बिहार के महासचिव नीरज कुमार पप्पू,तिजो थॉमस प्रेसिडेंट खो-खो संगठन लखीसराय,जुबिन हयात सोशल वर्कर,लखीसराय जिला खो खो संघ सेक्रेटरी अमित कुमार उपस्थित थे.सबों ने हौसला अफजाई कर भविष्य में और भी बेहतर करने को लेकर शुभकामनाएं दीं.
ज्ञात हो कि हरिमोहन सिंह पिछले आठ वर्षों से लगातार निस्वार्थ भाव से महिला व दिव्यांग खेल व खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर कार्य कर रहे हैं.ये वर्तमान में बिहार स्टेट बैटल स्पोर्ट्स डांस एसोसिएशन के महासचिव एवं मुंगेर जिला एसोसियेशन ऑफ पीडब्ल्यूडी के प्रेसिडेंट,मुंगेर योगासना स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सचिव,मुंगेर पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सेक्रेट्री हैं एवं कई संस्थाओं से जुड़कर समाज के उत्थान एवं विकास के लिए निस्वार्थ सेवा भाव से लगातार कार्य कर रहे हैं.इसके लिए पूर्व में भी वो बिहार के मुख्यमंत्री,उप मुख्यमंत्री,खेलमंत्री,विधि कानून मंत्री,पर्यटन मंत्री,समाज कल्याण मंत्री,ग्रामीण कार्य मंत्री आदि सहित देश के विभिन्न राज्यों में आठ राष्ट्रीय अवॉर्ड से सम्मानित किए जा चुके हैं।युवाओं में इनकी लोकप्रियता को देखते हुए इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया द्वारा इन्हें बिहार विधानसभा चुनाव 2020 का मुंगेर जिला पीडब्ल्यूडी ब्रांड एंबेसडर भी नियुक्त किया गया था.वर्तमान में हरिमोहन सिंह मुंगेर जिला एसोसिएशन ऑफ पीडब्ल्यूडी के प्रेसिडेंट,जंप रोप एसोसिएशन ऑफ बिहार के महासचिव,स्पेशल ओलंपिक भारत एवं सेरेब्रल पल्सी के राष्ट्रीय ऑफिशियल एवं टेकनिकल हैं.ये दिव्यांग जनों को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ दिलाने में भी हमेशा मदद करते हैं।सम्मान मिलने पर हरिमोहन सिंह को मुंगेर जिला के खिलाड़ी एवं खेल प्रशिक्षक,बुद्धिजीवियों,प्रशासनिक अधिकारियों,जनप्रतिनिधियों,खिलाड़ियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी है.