डीह जमालपुर की जनता के द्वारा पानी के लिए शांतिपूर्ण तरीके से किया गया आंदोलन की हुई जीत।
अनुमंडल पदाधिकारी के हस्तक्षेप के बाद डीह जमालपुर में प्याऊ निर्माण का कार्य शुरू
अनुमंडल स्तरीय शांति समिति की बैठक में पार्षद साईं शंकर ने जमालपुर शहर में पानी की समस्याओं से तमाम पदाधिकारीयों को कराया था अवगत
मुंगेर: गर्मी के शुरुआत की दस्तक देते ही जमालपुर नगर परिषद क्षेत्र के कई वार्ड एवं मोहल्ले में पानी की समस्याएं शुरू हो गई। जमालपुर नगर परिषद क्षेत्र में जलापूर्ति योजना के द्वारा लगभग 22 वार्डों में किसी तरह से पानी पहुंचाया जा रहा है तथा 11 वार्डों में आम जनता एक-एक बूंद पानी के लिए मोहताज हो गई है।
इन 11 वार्डों में जहां जलापूर्ति योजना की पानी नहीं पहुंच पा रही है।वहां के चापानल भी अब सूखने लगे हैं।जिन 11 वार्डों में जल आपूर्ति योजना के द्वारा पानी नहीं पहुंच पा रही है।वे वार्ड है वार्ड संख्या 1, 2, 3, 8, 9, 11, 12, 18, 33, 35, 36, इसके अलावा जिन 22 वार्डों में जलापूर्ति योजना के द्वारा पानी पहुंच रही है।उन वार्डों में भी पूर्ण रूप से हर मोहल्ले एवं गली तक अभी भी पानी नहीं पहुंचाया गया है।
होली के पहले ही कुछ वार्डों में पानी की समस्याएं शुरू हो गई थी। वार्ड संख्या 12, 20 और 24 में पानी को लेकर आम जनता ने आंदोलन भी शुरू कर दिया था।सदर बाजार स्थित वार्ड संख्या 12 के डीह जमालपुर में आम जनता ने संगठित होकर शांतिपूर्ण तरीके से सदर बाजार क्षेत्र में चरणबद्ध तरीके से आंदोलन किया।
वहीं वार्ड संख्या 12 के पार्षद साईं शंकर ने जमालपुर नगर परिषद की बोर्ड की बैठक के अलावा पत्राचार के माध्यम से नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को पानी की समस्या के समाधान हेतु कई आवेदन दिए।5 अप्रैल को अनुमंडल स्तरीय शांति समिति की बैठक में पार्षद साईं शंकर ने अनुमंडल पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह के अलावा वहां उपस्थित अन्य पदाधिकारी को भी जमालपुर नगर परिषद की पानी की समस्याओं के विषय में जानकारी दी।
इसके बाद अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि जल्द ही जमालपुर नगर परिषद क्षेत्र के पानी की समस्याओं को लेकर एक स्पेशल बैठक बुलाई जाएगी। 9 अप्रैल को ही मुंगेर सदर अनुमंडल पदाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक बुलाई गई।जिसमें पीएचईडी,बुडको,जिंदल के तमाम अधिकारियों के अलावा गनाधिपति प्राइवेट लिमिटेड के प्रतिनिधि जमालपुर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी एवं पार्षद साईं शंकर उपस्थित थे।
बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी ने विभिन्न विभाग एवं एजेंसियों को यह सख्त निर्देश दिया कि जमालपुर नगर परिषद के विभिन्न क्षेत्रों में पानी के लिए आम जनता त्राहिमाम है और जल आपूर्ति लोगों के घर तक पहुंचाने के लिए जो भी तकनीकी समस्याएं आ रही हैं।उसे अति शीघ्र दूर किया जाए।हमें विभाग एवं एजेंसियों के ऊपर लापरवाही के लिए एफआईआर दर्ज करने हेतु मजबूर नहीं करें। तथा समस्याओं के समाधान हेतु जो टास्क दिया गया है।वह कहां तक संपन्न हुआ इसे अगले हफ्ते की मीटिंग में जरूर बताएं।
सदर बाजार स्थित वार्ड संख्या 12 के डीह जमालपुर के लोगों की वर्षों से इच्छा थी कि यहां एक प्याऊ लगाया जाए।क्योंकि हर साल गर्मी के प्रारंभ होते ही पानी की समस्याएं आने लगती है और कई वार्ड वासियों को अगल-बगल के वार्डो से पानी लाने के लिए मजबूर होना पड़ता है।नगर परिषद क्षेत्र में जल आपूर्ति योजना शुरू होने के बाद सिस्टम से प्याऊ का निर्माण बंद हो गया।
ज्ञात हो कि वर्तमान में वार्ड संख्या 12 में एक भी प्याऊ नहीं है। प्याऊ के लिए समरसेबुल बोरिंग हेतु प्लांट उतरते ही आम लोगों के चेहरे पर खुशियां झलकने लगी।
वहीं पार्षद साईं शंकर ने कहा कि आम जनता के द्वारा शांतिपूर्ण तरीके से चरणबद्ध आंदोलन के कारण ही यहां प्याऊ लग रहा है और यह आम जनता के संघर्ष की जीत है।मौके पर प्रेम कुमार,राजन यादव,अशोक गोस्वामी,दीपक तांती,बालेश्वर तांती,सत्यनारायण तांती,रवि कुमार,मनीष तांती,विनोद तांती आदि उपस्थित थे।