मुंगेर के जमालपुर में आगामी 6 से 14 जुलाई तक शिव पुराण कथा का विशाल आयोजन

शिव पुराण कथा वाचन के लिए गुजरात के प्रसिद्ध कथावाचक शास्त्री कौशिक भाई भट्ट पहुँचेंगे जमालपुर

कथा के सफल आयोजन को लेकर मंदिर समिति ने शुरू की तैयारियां

मुंगेर (जमालपुर): शिव भक्तों के लिए अच्छी खबर सामने रही है।कथा वाचक गुजरात वाले शास्त्री कौशिक भाई भट्ट जल्द जमालपुर आ रहे है।वे यहाँ मारवाड़ी धर्मशाला में कथा वाचन करने आ रहे हैं।उनकी कथा 6 जुलाई से 14 जुलाई तक आयोजित होगी।इसकी सभी तैयारियां तेज हो गई है।दूर-दूराज से कथा सुनने आने वाले श्रद्धालुओं के लिए बैठने सहित अन्य व्यवस्था की जा रही है।कथा के आयोजक लगातार बैठक कर रहे है।

 

श्री श्री 108 श्री महामाया शक्ति धाम मंदिर एवं श्री श्याम बाबा मंदिर समिति के तत्वाधान में आगामी जुलाई माह में होने वाले 9 दिवसीय शिव पुराण कथा को लेकर एक बैठक आयोजित की गई।बैठक की अध्यक्षता मंदिर समिति के मंत्री गिरधर शंघाई ने किया।वही, संचालन संयोजक सुनील जलान द्वारा किया गया।

 

लौहनगरी जमालपुर के शिव भक्तों के लिए बड़ी खुशखबरी है।

 

दरअसल,जमालपुर के मारवाड़ी धर्मशाला परिसर में स्तिथ श्रीश्री 108 महामाया शक्ति धाम मंदिर के द्वितीय एवं श्री श्याम बाबा मंदिर जमालपुर के 39वां स्थापना दिवस पर आयोजित 9 दिवसीय शिव पुराण कथा में गुजरात से शिव पुराण के प्रसिद्ध कथावाचक शास्त्री कौशिक भाई भट्ट आने वाले हैं।इसको लेकर तैयारियां भी शुरू हो चुकी हैं।

 

शहर में 6 जुलाई से 14 जुलाई तक शिव पुराण कथा होगी।

 

इसमें गुजरात के कथावाचक शास्त्री कौशिक भाई भट्ट कथा करेंगे।इससे पहले शहर में 6 जुलाई को सुबह 8 बजे झांकी युक्त कलश यात्रा निकाली जाएगी।वहीं संध्या 3 बजे से शिव पुराण की कथा का शुभारंभ किया जाएगा,जो 9 दिनो तक चलता रहेगा।कार्यक्रम के दौरान पूरे मंदिर परिसर को दुल्हन की तरह सजाया जाएगा।

 

कथा आयोजन को लेकर मंदिर के मंत्री गिरधर संघई ने बताया कि जमालपुर में आगामी 6 से 14 जुलाई तक शिव पुराण कथा होगी।इसमें हाथी,घोड़े व झांकियां शामिल होंगी।कलश यात्रा में हजारों महिलाएं कलश लेकर पैदल चलेंगी।इस दौरान कलश यात्रा में शहर के भक्तों और छोटी बच्चियों को विशेष तौर पर शामिल किया जाएगा।शिवपुराण के दौरान आसपास के जिलों से लाखों श्रद्धालु कथा सुनने के लिए जमालपुर आएंगे।

 

मंत्री गिरधर शंघाई ने कहा की 9 दिवसीय यह शिव पुराण कथा श्री मारवाड़ी धर्मशाला के प्रांगण में आयोजित किया जाएगा।लौहनगरी जमालपुर वासियों के लिए यह कार्यक्रम अपने आप में एक एतिहासिक कार्यक्रम होगा।जिसकी तैयारी हम लोग मिलकर कर रहे हैं।

 

वहीं संयोजक सुनील जालान ने बताया कि कथा का सीधा प्रसारण सोशल मीडिया पर ऑनलाइन के माध्यम से भी किया जाएगा।इस दौरान मंदिर परिसर को दिवाली की तरह रोशनी से सजाया जाएगा।उन्होंने बताया कि कथावाचक शास्त्री कौशिक भाई भट्ट, (गुजरात) शिव कथा पुराण के लिए खास पहचान रखते हैं।सोशल मीडिया पर एक्टिव शास्त्री कौशिक भाई भट्ट को लाखों लोग फॉलो करते हैं।युवाओं में भी शास्त्री जी को लेकर खासा क्रेज देखने को मिलता है।उनकी कथा सुनने के लिए देशभर से लोग आते है।ऐसे में कथा के लिए जमालपुर के मारवाड़ी धर्मशाला परिसर का जगह का चुनाव किया गया है,जहां लोगों को आने-जाने में किसी भी तरह की परेशानी ना हो।साथ ही शहर की ट्रैफिक व्यवस्था भी प्रभावित ना हो।

 

वहीं सुनील जालान ने कहा कि मारवाड़ी समाज द्वारा हर वर्ष धार्मिक अनुष्ठान को लेकर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये जाते रहे है,वहीं श्रीश्री 108 महामाया शक्ति धाम मंदिर के द्वितीय एवं श्री श्याम बाबा मंदिर जमालपुर के 39वां स्थापना दिवस पर 9 दिवसीय शिव पुराण कथा का आयोजन किया जाएगा।

 

बैठक में सह संयोजक प्रशांत जोशी,माधव मस्कारा,रितेश गर्ग,सुजीत शंघाई,शिव बाजोरिया,कमलेश खेतान,गुन्नू शर्मा,विकास गर्ग,प्रकाश पंसारी,गोपाल अग्रवाल,एलू शंघाई,पूजा प्रभारी सुजीत शंघाई,मीडिया प्रभारी राजकुमार शर्मा सहित श्री महामाया शक्ति धाम मंदिर और श्री श्याम बाबा मंदिर कमेटी के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे।

 

6 जुलाई से 14 जुलाई तक होने वाला है भव्य शिव पुराण कथा

 

शहर के मारवाड़ी धर्मशाला प्रांगण में भव्य शिव पुराण कथा का आयोजन होगा।इसको लेकर मंदिर समिति के सभी कार्यकर्ता जुटे हुए हैं और आगामी 6 जुलाई से 14 जुलाई को जमालपुर शहर में भव्य कार्यक्रम होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *