राज्यस्तरीय सब जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेने मुंगेर की टीम बेगूसराय रवाना
मुंगेर: 21वीं बिहार राज्यस्तरीय सब जूनियर (बालक) कब्बड़ी प्रतियोगिता 2023 का आयोजन दिनाक 29 और 30 अक्टूबर 2023 को बछवाड़ा,बेगूसराय में आयोजित की जा रही हैं।इसमें भाग लेने के लिए मुंगेर कब्बडी टीम रवाना हो गई हैं।
मुंगेर जिला कब्बडी संघ के सचिव राजेश कुमार एवं मुंगेर जिला कबड्डी संघ के उपाध्यक्ष विपुल कुमार सिंह ने बताया की मुंगेर जिला कब्बड़ी टीम काफी संतुलित है,रेड और डिफेंस दोनो विद्या में निपुण हैं और जिला की कब्बड़ी टीम ऑल राउंड प्रदर्शन कर विजेता बनने का माद्दा रखती है।
मुंगेर जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष कन्हैया तांती,सच्चिदानंद पांडे,भानु प्रकाश,चंदन,निर्मल सिंह परमार,प्रहलाद कुमार,संजय सिंह,गुंजेश सिंह,जितेंद्र लाल श्रीवास्तव ने टीम को विजेता बनने की अग्रिम शुभकामनाएं दी।
वहीं प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीम इस प्रकार है।
अंकुश(कप्तान),विशाल,अंकित,गौरव,अजीत,भानु,अंकेश,रौशन,गुलशन,प्रिंस,रौशन,दिलखुश,टीम कोच राकेश कुमार और मैनेजर अंशु कुमार शामिल है।