गंगा स्नान के दौरान मुंगेर में दो युवक डूबे, एक का शव बरामद, दूसरे की तलाश जारी

मुंगेर, 1 मार्च – बिहार के मुंगेर जिले में गंगा स्नान के दौरान दो युवकों के डूबने की दर्दनाक घटना सामने आई है। यह हादसा हेमजापुर थाना क्षेत्र के शिवकुंड गांव स्थित गंगा घाट पर हुआ, जहां स्नान के दौरान दोनों युवक गहरे पानी में समा गए। स्थानीय गोताखोरों की मदद से एक युवक का शव बरामद कर लिया गया है, जबकि दूसरे की तलाश जारी है।

गंगा घाट पर मचा हड़कंप

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हेमजापुर थाना क्षेत्र के शिवकुंड गांव निवासी सत्यम कुमार और बिट्टू कुमार गंगा नदी में स्नान करने गए थे। स्नान के दौरान वे अचानक गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। वहां मौजूद लोगों ने शोर मचाया, लेकिन देखते ही देखते दोनों नदी में लापता हो गए।

सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन सक्रिय हुआ और गोताखोरों की मदद से खोजबीन शुरू की गई। काफी मशक्कत के बाद बिट्टू कुमार का शव बरामद कर लिया गया, लेकिन सत्यम कुमार का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है।

परिजनों में मचा कोहराम, प्रशासन तलाश में जुटा

घटना की जानकारी मिलते ही धरहरा के अंचल अधिकारी (सीओ) और हेमजापुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। गंगा घाट पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई, और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। प्रशासन ने स्थानीय गोताखोरों के साथ मिलकर लापता युवक की तलाश तेज कर दी है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *