शनिवार को त्रिमूर्ति कॉम्प्लेक्स स्थित सभागार में जन सुराज की मुंगेर जिला कार्यवाहक समिति का गठन किया गया। इस मौके पर सभी संस्थापक सदस्यों ने पदयात्रा निकालकर महात्मा गांधी चौक पर बापू की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रार्थना सभा से हुई, जिसके बाद जन सुराज और प्रशांत किशोर के पिछले 22 महीनों से जारी पदयात्रा के उद्देश्य पर आधारित एक लघु फिल्म का प्रदर्शन किया गया।

कार्यक्रम में राज्य घोषणा पदाधिकारी संजय चौहान और अनिल साह ने सभी नवनियुक्त जिला पदाधिकारियों को पदभार ग्रहण कराया। इस अवसर पर संजय चौहान ने वर्तमान सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकारी पदाधिकारी कलम का डर दिखाकर जनता का शोषण कर रहे हैं। वहीं, नव नियुक्त जिला सचिव शालिनी कुमारी ने बिहार की वर्तमान स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए मतदाताओं से बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखकर मतदान करने की अपील की।

कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष के रूप में योगेंद्र मंडल, जिला महासचिव हिमांशु कुंअर, और जिला महिला अध्यक्ष रवीना देवी को पदभार सौंपा गया। इस अवसर पर सेवानिवृत्त आईएएस ललन जी, स्थानीय नेता साहब मलिक, और अन्य उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने भी जन सुराज को मजबूत करने के लिए सभी सदस्यों से अपील की।

मंच का संचालन जिला मुख्य प्रवक्ता शशि कुमार सुमन ने किया। इस दौरान जिला युवा अध्यक्ष समीर मधुकर, जिला किसान अध्यक्ष प्रद्युम्न सिंह, जिला कार्यालय प्रभारी सुनील मंडल, जिला संयोजक आशीष कुमार, अनुमंडल अध्यक्ष (मुंगेर सदर) अनितेश कुमार, अनुमंडल अध्यक्ष (तारापुर सह खड़गपुर) प्रमोद कुमार सिंह, अनुमंडल महिला अध्यक्ष (मुंगेर सदर) अंजलि कुमारी, अनुमंडल महिला अध्यक्ष (तारापुर सह खड़गपुर) मीना देवी, युवा अध्यक्ष अनुमंडल (मुंगेर सदर) राकेश कुमार गोप, युवा अध्यक्ष अनुमंडल (तारापुर सह खड़गपुर) आशीष प्रभात सहित अन्य सभी पदाधिकारी और सैकड़ों संस्थापक सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *