मुंगेर में जॉब कैंप का आयोजन, 14 अभ्यर्थियों को मिला रोजगार का अवसर

मुंगेर। श्रम संसाधन विभाग, बिहार के तत्वावधान में जिला नियोजनालय, मुंगेर में सोमवार को एक दिवसीय नियोजन शिविर का आयोजन किया गया। इस कैंप में कुल 26 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया, जिसमें से 14 उम्मीदवारों का चयन मौके पर ही कर लिया गया।

नियोजन कैंप में निजी कंपनी टैलेंट अप के प्रतिनिधि एवं HR मैनेजर श्री विवेक सिंह ने HAIER APPLIANCE और Hi-Tech Gears Ltd. में उपलब्ध रोजगार अवसरों की जानकारी दी। उन्होंने वेतनमान, भत्ते, कार्यस्थल की स्थिति सहित विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की। इस अवसर पर कुल 25 रिक्तियों के विरुद्ध साक्षात्कार आयोजित किए गए, जिनमें से 14 अभ्यर्थियों का चयन NAPS और General Staff पदों के लिए किया गया।

कार्यक्रम के दौरान यंग प्रोफेशनल श्री उज्जवल सिंह भंडारी ने युवाओं को रोजगार एवं करियर संबंधी मार्गदर्शन प्रदान किया। उन्होंने बताया कि जिला नियोजनालय प्रत्येक माह जॉब कैंप आयोजित करता है, जिसमें बिहार एवं अन्य राज्यों के निजी कंपनियों के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जाता है। इसके प्रचार-प्रसार के लिए समाचार पत्रों एवं सोशल मीडिया का सहारा लिया जाता है।

श्री भंडारी ने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं को नियोजनालय में संचालित निःशुल्क पुस्तकालय की सुविधा का लाभ उठाने की भी अपील की।

कैंप में जिला कौशल प्रबंधक श्री कन्हैया केशरी ने बिहार स्किल डेवलेपमेंट मिशन (BSDM) की विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी और युवाओं से इन कार्यक्रमों का लाभ उठाने का आह्वान किया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *