• मुंगेर विश्वविद्यालय निर्माण की मांग तेज, जमालपुर चेंबर ऑफ कॉमर्स ने विधायक से की मुलाकात

जमालपुर। केशोपुर मौजा में मुंगेर विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन और कैंपस निर्माण की मांग जोर पकड़ने लगी है। रविवार की संध्या जमालपुर चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधियों ने स्थानीय गांधी चर्चा मंदिर स्थित कांग्रेस कार्यालय में विधायक डॉ. अजय कुमार सिंह से मुलाकात कर इस मुद्दे पर विस्तार से चर्चा की।

चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों ने कहा कि ब्रिटिश शासनकाल में 163 वर्ष पहले जमालपुर को रेल कारखाने का तोहफा मिला था, जिससे इस क्षेत्र का विकास हुआ। लेकिन स्वतंत्रता के 78 वर्षों बाद भी राज्य या केंद्र सरकार ने जमालपुर को कोई महत्वपूर्ण परियोजना नहीं दी। उल्टा, स्पेशल क्लास रेलवे अप्रेंटिस, टीए कैंप जैसी सुविधाएं यहां से हटा दी गईं, जिससे क्षेत्र के औद्योगिक और शैक्षणिक विकास को झटका लगा।

प्रतिनिधियों ने जोर देकर कहा कि विश्वविद्यालय निर्माण से न सिर्फ जमालपुर बल्कि पूरे मुंगेर जिले के शैक्षणिक स्तर में सुधार होगा। उन्होंने केशोपुर मौजा को विश्वविद्यालय के लिए सबसे उपयुक्त स्थान बताया, जो रेलवे स्टेशन से महज डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर स्थित है और सुरक्षा की दृष्टि से भी उपयुक्त है।

विधायक डॉ. अजय कुमार सिंह ने प्रतिनिधियों को आश्वस्त किया कि वे इस मांग को गंभीरता से उठा रहे हैं। उन्होंने बताया कि वे पहले ही राज्यपाल से मुलाकात कर चुके हैं और 3 मार्च को मुख्यमंत्री से भी इस मुद्दे पर चर्चा करेंगे।

बैठक में शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष साईं शंकर, चेंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव गिरधर शंघई, कार्यकारिणी सदस्य संजीव कुमार उर्फ बबलू, सरदार मन्नी सिंह, कुंदन कुमार, भूपेंद्र नाथ सिंह, मास्टर प्रेम, अनिल यादव समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *