पटना में महिला हॉस्पिटल संचालिका की गोली मारकर हत्या

पटना। बिहार दिवस के उत्सव के बीच राजधानी पटना में अपराधियों ने सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया। बेखौफ बदमाशों ने एक निजी हॉस्पिटल की महिला संचालिका को दिनदहाड़े गोलियों से भून डाला। वारदात पटना सिटी के अगमकुआं थाना क्षेत्र स्थित धनुकी इलाके में हुई, जहां एशिया हॉस्पिटल की संचालिका सुरभि को अपराधियों ने निशाना बनाया।

सात गोलियां दागकर मौत के घाट उतारा
मिली जानकारी के अनुसार, बाइक सवार अपराधियों ने सुरभि पर बैक-टू-बैक सात गोलियां दागीं, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। गोलीबारी के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है।

घटनास्थल से बरामद हुए खोखे, CCTV खंगाल रही पुलिस
पुलिस ने घटनास्थल से छह खोखे बरामद किए हैं। वारदात के पीछे आपसी रंजिश या किसी विवाद की आशंका जताई जा रही है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि अपराधियों की पहचान हो सके।

अस्पताल कर्मियों में दहशत का माहौल
इस निर्मम हत्या के बाद अस्पताल के कर्मचारी दहशत में हैं। वहीं, स्थानीय लोगों में भी भय का माहौल है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *