नारी शक्ति का परचम: पटना यूनिवर्सिटी छात्रसंघ की पहली महिला अध्यक्ष बनी मैथिली मृणालिनी
छात्रसंघ चुनाव में एबीवीपी ने रचा इतिहास, मृणालिनी ने एनएसयूआई उम्मीदवार को हराया
पटना। शनिवार को संपन्न हुए पटना यूनिवर्सिटी छात्रसंघ (PUSU) चुनाव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) की उम्मीदवार मैथिली मृणालिनी ने इतिहास रच दिया। वह यूनिवर्सिटी के 100 साल के इतिहास में अध्यक्ष पद पर काबिज होने वाली पहली महिला बन गई हैं। उनके इस ऐतिहासिक जीत ने छात्र राजनीति में एक नई मिसाल पेश की है।
कड़ी टक्कर के बाद एबीवीपी की बड़ी जीत
चुनाव में कांटे की टक्कर देखने को मिली। जन सुराज पार्टी ने अपने प्रत्याशी को हटाकर एनएसयूआई (NSUI) के उम्मीदवार मनोरंजन कुमार का समर्थन किया, लेकिन इसके बावजूद मृणालिनी ने भारी मतों से जीत दर्ज की। देर रात तक चली मतगणना में एबीवीपी की जीत का जश्न मनाया गया।
चुनाव परिणाम:
- अध्यक्ष: मैथिली मृणालिनी (ABVP) ने मनोरंजन कुमार (NSUI) को हराया
- उपाध्यक्ष: धीरज कुमार (स्वतंत्र प्रत्याशी) विजयी
- महासचिव: सलोनी राज (स्वतंत्र) ने अंकित कुमार (ABVP) को हराया
- कोषाध्यक्ष: सौम्या श्रीवास्तव (NSUI) ने ओमप्रकाश यादव (ABVP) को हराया
दिलचस्प बात यह रही कि विजयी अध्यक्ष मैथिली मृणालिनी के साथ महासचिव सलोनी राज और कोषाध्यक्ष सौम्या श्रीवास्तव, तीनों पटना विमेंस कॉलेज की छात्राएं हैं, जिससे कॉलेज का भी मान बढ़ा है।
लोकतंत्र की जीत: मृणालिनी
इतिहास रचने के बाद मृणालिनी ने अपनी जीत को लोकतंत्र की जीत बताया। उन्होंने कहा, “यह जीत पैसे और बाहुबल के खिलाफ छात्रों की आवाज़ है। मेरी प्राथमिकता लाइब्रेरी और लैब की सुविधाओं को बेहतर करना होगा, ताकि छात्र-छात्राओं को उच्च स्तर की शिक्षा मिल सके।”
उनकी इस ऐतिहासिक जीत को छात्र राजनीति में नारी सशक्तिकरण के प्रतीक के रूप में देखा जा रहा है।