नवादा: बिहार के नवादा जिले को स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में दो अहम उपलब्धियां मिली हैं। जिले में 108 करोड़ रुपये की लागत से 200 बिस्तरों वाले सदर अस्पताल की नींव रखी गई है। साथ ही, 22 करोड़ रुपये की लागत से बने जीएनएम (जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी) पैरामेडिकल संस्थान का उद्घाटन किया गया है।

इस मौके पर आयोजित समारोह में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा, “बिहार सरकार स्वास्थ्य सुविधाओं को उन्नत बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। नवादा में बनने वाला यह पांच मंजिला सदर अस्पताल स्वास्थ्य सेवाओं में क्रांतिकारी बदलाव लाएगा। इसे दो वर्षों के भीतर तैयार कर लिया जाएगा।”

 

विकास की नई दिशा
कार्यक्रम में सांसद विवेक ठाकुर ने कहा कि नवादा का तेजी से विकास हो रहा है। “यह सिर्फ स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार नहीं, बल्कि विकसित नवादा के सपने को साकार करने की दिशा में बड़ा कदम है।”

 

समारोह में उपस्थित गणमान्य
इस मौके पर नवादा विधायक विभा देवी, वारिसलीगंज विधायक अरुणा देवी, हिसुआ विधायक नीतू सिंह, एमएलसी अशोक यादव, और जिला परिषद अध्यक्ष पुष्पा देवी समेत कई जनप्रतिनिधि और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। जिलाधिकारी रवि प्रकाश, एडीएम चंद्रशेखर आजाद, एसडीओ अखिलेश कुमार, और सिविल सर्जन डॉ. नीता अग्रवाल ने भी कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार का वादा
मंत्री ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के लिए व्यापक योजनाएं लागू की जा रही हैं। नए सदर अस्पताल के निर्माण और जीएनएम संस्थान के संचालन से स्थानीय लोगों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध होंगी।

नवादा के नागरिकों ने इन दोनों सौगातों के लिए सरकार का आभार जताते हुए इसे क्षेत्र के विकास में मील का पत्थर बताया।

 

रिपोर्ट: अनिरुद्ध नारायण

(मीडिया छात्र, पटना)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *