14 नक्सली ढेर
छत्तीसगढ़-ओडिशा सीमा पर मुठभेड़, एक करोड़ के इनामी नक्सली सहित कई ढेर
छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 14 नक्सलियों को मार गिराया। यह मुठभेड़ सोमवार को छत्तीसगढ़-ओडिशा सीमा पर हुई, जिसमें पुलिस ने एक करोड़ के इनामी नक्सली को भी ढेर कर दिया। ऑपरेशन अभी जारी है, और इससे इलाके में बढ़ते तनाव को लेकर सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं।
नक्सल हमलों की बढ़ती घटनाएं
हाल के दिनों में छत्तीसगढ़ में नक्सली हमलों की घटनाएं बढ़ गई हैं। 17 जनवरी को नारायणपुर जिले में बारूदी सुरंग (IED) विस्फोट में सीमा सुरक्षा बल (BSF) के दो जवान घायल हो गए थे। यह धमाका उस वक्त हुआ, जब BSF की टीम सड़क खोलने के कार्य में जुटी थी।
वहीं, 16 जनवरी को बीजापुर जिले के पुतकेल गांव में दबावयुक्त IED विस्फोट में सीआरपीएफ (CRPF) के दो जवान घायल हो गए थे। इससे पहले 12 जनवरी को बीजापुर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में पांच नक्सली मारे गए थे, जिनमें दो महिलाएं भी शामिल थीं।
बड़ी मात्रा में हथियार बरामद
सुरक्षाबलों ने इस कार्रवाई में कई हथियार और विस्फोटक जब्त किए हैं, जिनमें ऑटोमेटिक राइफल, 12 बोर गन और एक BGL लॉन्चर शामिल हैं। ये हथियार बीजापुर जिले के नेशनल पार्क इलाके के जंगलों से बरामद किए गए, जो नक्सल गतिविधियों का प्रमुख केंद्र माना जाता है।
बस्तर रेंज के आईजी पी. सुंदरराज ने बताया कि 16 जनवरी की मुठभेड़ के बाद 12 नक्सलियों के शव बरामद किए गए थे, जिनमें पांच महिलाएं थीं। उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद भी जब्त किए गए हैं, जिससे नक्सली संगठनों को बड़ा झटका लगा है।
नक्सलवाद के खिलाफ जारी रहेगा अभियान
आईजी सुंदरराज ने कहा कि सुरक्षाबल नक्सल उन्मूलन के लिए अपने अभियान को तेज करेंगे और बस्तर सहित अन्य इलाकों में शांति बहाल करने के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम करेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार और सुरक्षा एजेंसियां नक्सल प्रभावित इलाकों में विकास योजनाओं को गति देने के लिए कड़े कदम उठा रही हैं, जिससे वहां के युवाओं को मुख्यधारा में लाया जा सके।