नेपाल-भारत पत्रकारिता संवाद संगोष्ठी में पत्रकार सुरक्षा व सहयोग पर हुआ गंभीर मंथन

सेराज अहमद कुरैशी ने उठाई पत्रकार हित में कड़े कानून और सहयोग की मांग

गौर (रौतहट), नेपाल।
नेपाल और भारत के बीच पत्रकारिता संबंधों को मजबूती देने और पत्रकार हितों की रक्षा हेतु नेपाल-भारत पत्रकारिता संवाद संगोष्ठी का आयोजन गौर स्थित घंटाघर चौक में मध्याह्न राष्ट्रीय दैनिक अखबार के सभागार में किया गया। इस संवाद कार्यक्रम में दोनों देशों के मीडिया प्रतिनिधि, वरिष्ठ पत्रकार और संपादकगण शामिल हुए।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सेराज अहमद कुरैशी ने पत्रकारों की सुरक्षा, सम्मान और अधिकारों पर विस्तार से बात करते हुए कहा कि “पत्रकार आज समाज के लिए जान जोखिम में डालकर सच्चाई सामने ला रहे हैं, लेकिन उनके लिए कोई सुदृढ़ सुरक्षा तंत्र नहीं है।” उन्होंने दोनों देशों की सरकारों से मांग की कि पत्रकार सुरक्षा कानून लागू किया जाए, जिससे उन्हें धमकी, हत्या या फर्जी मुकदमों से बचाया जा सके।

श्री कुरैशी ने सुझाव दिया कि पत्रकारों के हित में प्रत्येक जिले में एक स्वतंत्र समिति गठित की जानी चाहिए, जिसमें जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, सूचना आयोग और पत्रकार संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हों। यह समिति पत्रकारों पर लगे आरोपों की निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करे ताकि उन्हें गैरजरूरी उत्पीड़न से बचाया जा सके।

उन्होंने कहा कि पत्रकारों के शोषण को रोकने के लिए जरूरी है कि सरकार उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान करे। स्थानीय स्तर पर 10,000 रुपये, प्रांतीय स्तर पर 15,000 रुपये और राष्ट्रीय स्तर पर 20,000 रुपये मासिक भत्ता देने की मांग उन्होंने रखी। साथ ही, पत्रकार पेंशन योजना और भविष्य निधि योजना की स्थापना की भी आवश्यकता जताई।

कुरैशी ने यह भी प्रस्ताव रखा कि पत्रकारों की मृत्यु पर उनके परिजनों को एक करोड़ रुपये मुआवजा, परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी, और बच्चों को निशुल्क शिक्षा दी जाए।

नेपाल-भारत मीडिया सहयोग की दिशा में उन्होंने सांस्कृतिक और सूचनात्मक आदान-प्रदान को भी आवश्यक बताया। उन्होंने कहा कि पारदर्शिता, निष्पक्षता और आपसी समझ से ही दोनों देशों के बीच मीडिया क्षेत्र में सशक्त सहयोग संभव है।

कार्यक्रम में प्रतीक दैनिक के वरिष्ठ पत्रकार शैलेन्द्र झा, मध्याह्न दैनिक के वरिष्ठ पत्रकार इस्तेयाक अहमद, मधेश भूमिका के कार्यकारी संपादक राकेश यादव, मध्याह्न राष्ट्रीय दैनिक के सत्येन्द्र प्रताप सिंह, आरोही टेलीविजन के सम्पादक मेवालाल यादव, तथा मोहम्मद तनवीर आलम, मोहम्मद नासिर, आजाद खान सहित कई अन्य मीडियाकर्मी मौजूद रहे।

कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल संवाद बढ़ाना था, बल्कि यह सुनिश्चित करना भी था कि पत्रकारिता क्षेत्र में काम करने वाले लोग सुरक्षित, सम्मानित और समर्थ रहें। संगोष्ठी के माध्यम से उठी मांगों और विचारों को जल्द ही संबंधित सरकारों तक पहुंचाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *