रंग रंगीलो फाल्गुन महोत्सव में भक्तिरस में डूबे श्रद्धालु
श्याम बाबा के भव्य जागरण में गूंजे भजन, छप्पन भोग का हुआ वितरण
Munger – । रंग रंगीलो फाल्गुन महोत्सव के दूसरे दिन भक्तिरस में सराबोर श्रद्धालुओं ने श्याम बाबा के जागरण में भाग लिया। श्री श्याम बाबा समिति द्वारा आयोजित इस भव्य आयोजन में संध्या को मंदिर परिसर को फूलों से भव्य रूप से सजाया गया, जहां भक्तों ने श्रद्धा और उत्साह के साथ बाबा का गुणगान किया।
ज्योत प्रज्वलन का शुभ कार्य माधव मसकारा एवं पूजा मसकारा ने विधिपूर्वक किया। इसके उपरांत भजन संध्या की शुरुआत स्थानीय कलाकार हर्ष शर्मा और अभिजीत आनंद ने गणेश वंदना से की। कोलकाता से आए सुप्रसिद्ध गायक जयंत व्यास ने “कसम से मैं तो दीवाना हो गया” और “तीन बाण के धारी तीनों बाण चलाओ ना” जैसे भजनों से माहौल को भक्तिमय कर दिया। सोहिनी डांस ग्रुप ने बाबा श्याम की जीवनी पर आधारित झांकी प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया।
संगीत की मधुर प्रस्तुति में दिल्ली के ए आर म्यूजिकल ग्रुप ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया, जिसमें कीबोर्ड पर आशीष राज, ढोलक पर आशीष कुमार, पैड सैंपलर पर अर्जुन शुक्ला और ढोल पर कुणाल कुमार ने संगत दी।
इस भव्य आयोजन में समिति के अध्यक्ष रितेश गर्ग, मंत्री सुमित जालान, विशाल संघई, गोपाल शर्मा, जयशंकर शर्मा, दामोदर शर्मा, महेश खेतान, सुजीत संघई सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। सभी अतिथियों का स्वागत गणेश शर्मा ने अंगवस्त्र भेंट कर किया।
आयोजन के समापन में बाबा की आरती के साथ छप्पन भोग का वितरण किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ अर्जित किया।