रामेश्वरम से 2026 की तैयारी : पीएम मोदी ने तमिल शिक्षा पर दिया जोर
— ₹8,300 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण, राम नवमी पर की रामराज्य की चर्चा

रामेश्वरम/चेन्नई।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को तमिलनाडु के रामेश्वरम में 8,300 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करते हुए 2026 के चुनावों की राजनीतिक पटकथा का संकेत दिया। इस अवसर पर उन्होंने तमिल भाषा और संस्कृति को लेकर एक बार फिर जोरदार समर्थन जताया और राज्य सरकार से आग्रह किया कि मेडिकल शिक्षा को तमिल माध्यम में उपलब्ध कराया जाए ताकि गरीब छात्रों को लाभ मिल सके।

प्रधानमंत्री मोदी ने देश के पहले वर्टिकल सी लिफ्ट रेलवे ब्रिज ‘नया पंबन पुल’ का उद्घाटन करते हुए कहा, “हजारों वर्षों पुराना रामेश्वरम अब 21वीं सदी के इंजीनियरिंग चमत्कार से जुड़ गया है। बड़ी-बड़ी जहाजें इसके नीचे से निकल सकेंगी और ट्रेनें भी तेज गति से चल सकेंगी।”

तमिल नेताओं पर निशाना : ‘हस्ताक्षर तो तमिल में करें’
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में किसी का नाम लिए बिना तमिलनाडु के नेताओं पर कटाक्ष करते हुए कहा, “मुझे तमिलनाडु के कई नेताओं के पत्र मिलते हैं, लेकिन वे तमिल में हस्ताक्षर तक नहीं करते। कम से कम हस्ताक्षर तो तमिल में करें।” इस टिप्पणी को राज्य की राजनीति से जोड़कर देखा जा रहा है, खासकर उस वक्त जब भाजपा तमिलनाडु में अपने आधार को विस्तार देने की कोशिश कर रही है।

रामराज्य और सुशासन का दिया संदेश
राम नवमी के पावन अवसर पर पीएम मोदी ने अयोध्या में हुए ‘सूर्य तिलक’ का उल्लेख करते हुए कहा, “आज रामलला के मस्तक पर सूर्य की किरणों ने दिव्य तिलक किया है। यह रामराज्य की प्रेरणा है, जो राष्ट्र निर्माण की नींव है।”

धार्मिक आस्था और विकास का संगम
प्रधानमंत्री मोदी ने रामेश्वरम स्थित प्रसिद्ध रामनाथस्वामी मंदिर में पूजा-अर्चना भी की। पारंपरिक ‘वेष्टि’, शर्ट और अंगवस्त्रम में नजर आए मोदी ने एक बार फिर तमिल संस्कृति के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दर्शाई।

नई ट्रेन सेवा से पर्यटन और व्यापार को मिलेगी रफ्तार
पीएम मोदी ने नई ट्रेन सेवा को हरी झंडी दिखाते हुए कहा, “रामेश्वरम से चेन्नई और देश के अन्य हिस्सों तक कनेक्टिविटी बेहतर होगी, जिससे पर्यटन और व्यापार दोनों को बल मिलेगा। युवाओं के लिए नए अवसर भी पैदा होंगे।”

तमिल को वैश्विक पहचान दिलाने की बात
मोदी ने कहा कि सरकार तमिल भाषा और विरासत को दुनिया के कोने-कोने तक पहुंचाने के लिए काम कर रही है। उन्होंने कहा, “तमिल भारत की प्राचीनतम भाषाओं में से एक है और इसे विश्वपटल पर उचित स्थान दिलाना हमारी प्राथमिकता है।”

बजट बढ़ाया, फिर भी कुछ लोग रोते हैं : पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार ने तमिलनाडु को आवंटित बजट में बढ़ोतरी की है, बावजूद इसके कुछ लोग अब भी ‘रोते’ हैं। उन्होंने यह भी जोड़ा कि कई केंद्रीय योजनाओं से तमिलनाडु के लाभार्थियों को प्रत्यक्ष लाभ हुआ है।

कला और श्रद्धा की भेंट
इस मौके पर केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता एल. मुरुगन ने प्रधानमंत्री मोदी को एक विशेष चित्र भेंट किया। पीएम मोदी के इस दौरे को पार्टी के दक्षिण भारत में विस्तार की रणनीति के अहम हिस्से के रूप में देखा जा रहा है।

संक्षेप में :

  • पीएम मोदी ने 8,300 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन किया
  • देश का पहला वर्टिकल लिफ्ट रेलवे सी ब्रिज हुआ राष्ट्र को समर्पित
  • मेडिकल शिक्षा तमिल में होनी चाहिए : मोदी
  • तमिल नेताओं को हस्ताक्षर भी तमिल में करने की सलाह
  • अयोध्या के ‘सूर्य तिलक’ का किया उल्लेख
  • रामराज्य को बताया राष्ट्र निर्माण की नींव

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *