पूर्व रेलवे ने गर्मियों में यात्रियों के लिए चलाया विशेष ट्रेनों का कारवां
200 से अधिक बर्थ और 46 हजार सीटों के साथ पर्यटन स्थलों तक आसान सफर
कोलकाता, 30 अप्रैल।
गर्मियों की छुट्टियों में यात्रियों की बढ़ती भीड़ और ट्रेनों में लंबी प्रतीक्षा सूची को ध्यान में रखते हुए पूर्व रेलवे ने विशेष ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया है। इस पहल के तहत देश के प्रमुख पर्यटन स्थलों तक यात्रियों की आवाजाही को सुविधाजनक बनाने के लिए कुल 19 जोड़ी ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेनों की व्यवस्था की गई है।
सियालदह, हावड़ा, कोलकाता, मालदा टाउन और आसनसोल जैसे पूर्व रेलवे के मुख्य स्टेशनों से चलने वाली इन ट्रेनों के जरिए यात्रियों को द्वितीय श्रेणी में करीब 46,852 सीटें और स्लीपर व एसी श्रेणी में 2,07,600 बर्थ की सुविधा दी जा रही है। इससे भीड़भाड़ और लंबी प्रतीक्षा सूची वाले मार्गों पर यात्रियों को राहत मिलने की उम्मीद है।
रेलवे सूत्रों के अनुसार, गर्मियों के दौरान उत्तर भारत, दक्षिण भारत और पूर्वोत्तर के प्रमुख शहरों की ओर जाने वाली ट्रेनों में अधिक भीड़ होती है। इसी को ध्यान में रखते हुए इन विशेष ट्रेनों की योजना बनाई गई है। इनमें हावड़ा-रक्सौल, कोलकाता-पटना, सियालदह-गोरखपुर, हावड़ा-आनंद विहार, कोलकाता-पुरी, मालदा टाउन-दिल्ली, बेंगलुरु-मालदा टाउन सहित कई मार्ग शामिल हैं।
विशेष ट्रेनों की प्रमुख सेवाओं में शामिल हैं:
- छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-आसनसोल (01145/01146)
- हावड़ा-रक्सौल (03043/03044, 03045/03046)
- हावड़ा-आनंद विहार (03011/03012)
- कोलकाता-पटना (03135/03136)
- सियालदह-गोरखपुर (03131/03132)
- हावड़ा-खातिपुरा (03007/03008)
- हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी (03027/03028)
- कोलकाता-पुरी (03101/03102)
- मालदा टाउन-आनंद विहार (03435/03436)
- मालदा टाउन-दिल्ली (03413/03414)
- मालदा टाउन-उधना (03417/03418)
- कानपुर सेंट्रल-कोलकाता (04153/04154)
- पटना-हावड़ा (02024/02023)
- डिब्रूगढ़-कोलकाता (05932/05931)
- सिलचर-कोलकाता (05639/05640)
- एसएमवीबी बेंगलुरु-मालदा टाउन (06565/06566)
- मालदा टाउन-दीघा (03465/03466)