राम नवमी पर श्रद्धा की बयार
राम नगरी अयोध्या में उमड़ा आस्था का सैलाब
सैकड़ों श्रद्धालुओं ने सरयू नदी में लगाई डुबकी, रामलला के दरबार में किए दर्शन
अयोध्या
राम नवमी के पावन अवसर पर रविवार को अयोध्या की पवित्र धरती पर आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा। श्रीराम जन्मभूमि मंदिर परिसर श्रद्धालुओं की भीड़ से गुलजार रहा, जहां देश के कोने-कोने से आए हजारों लोगों ने भगवान राम के जन्मोत्सव पर पूजा-अर्चना की। मंदिर प्रांगण को फूलों और रोशनी से भव्य रूप से सजाया गया था, जो भक्तों के मन को आनंदित कर रहा था।
सुबह होते ही श्रद्धालुओं ने सरयू नदी में पुण्य स्नान कर श्रीरामलला के दर्शन किए। हर तरफ ‘जय श्रीराम’ के जयकारों की गूंज सुनाई दी। राम नवमी, जो चैत्र नवरात्रि के अंतिम दिन मनाई जाती है, हिंदू धर्म में विशेष धार्मिक महत्व रखती है।
वाराणसी से आए एक श्रद्धालु ने भावुक होते हुए कहा, “रामलला के दरबार में आकर आत्मिक शांति मिली है। यह अनुभव अविस्मरणीय है।” वहीं, एक अन्य भक्त ने कहा, “यहां की व्यवस्था बहुत अच्छी है, प्रशासन और मंदिर समिति ने हर पहलू का ध्यान रखा है।”
अयोध्या पुलिस प्रशासन ने भी सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतज़ाम किए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुबन सिंह ने बताया, “श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या को देखते हुए सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। पार्किंग से लेकर भीड़ नियंत्रण तक सभी तैयारियां चुस्त-दुरुस्त हैं।”
दिल्ली के मंदिरों में भी दिखी राम भक्ति की छटा
राजधानी दिल्ली के प्रमुख मंदिरों में भी राम नवमी पर विशेष आयोजन किए गए। झंडेवालान मंदिर में नवमी के दिन भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया गया और विशेष आरती का आयोजन हुआ।
एक श्रद्धालु ने बताया, “यह मेरा पहला अनुभव है झंडेवालान मंदिर में राम नवमी मनाने का। यहां आकर बहुत शांति मिली।” वहीं, एक अन्य भक्त ने कहा, “माता रानी की कृपा सभी पर बनी हुई है। यहां की व्यवस्था सराहनीय है।”
छतरपुर के शक्तिपीठ में हुआ विशेष पूजन
छतरपुर स्थित श्री आदि कात्यायनी शक्तिपीठ मंदिर में भी प्रातःकालीन आरती के साथ राम नवमी की पूजा विधिपूर्वक सम्पन्न हुई। श्रद्धालुओं ने नवरात्रि के अंतिम दिन माता की आराधना और भगवान राम के जन्म का उत्सव धूमधाम से मनाया।
देश भर में राम नवमी का यह पर्व श्रद्धा, भक्ति और उत्साह के साथ मनाया गया, जिसमें राम नाम की गूंज और धार्मिक उल्लास हर दिशा में देखने को मिला।