रांची
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में आज झारखंड कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की जाएगी। यह बैठक शाम 4 बजे प्रोजेक्ट भवन में होगी, जहां कई अहम मुद्दों पर विचार-विमर्श के बाद निर्णय लिया जा सकता है।
सूत्रों के मुताबिक, बैठक में 15 साल पुराने वाहनों को सड़कों से हटाने का प्रस्ताव मुख्य एजेंडा हो सकता है। यदि इस प्रस्ताव को मंजूरी मिलती है, तो झारखंड की सड़कों से डीजल और पेट्रोल के पुराने वाहनों को हटाने की प्रक्रिया जल्द शुरू हो जाएगी। केंद्र सरकार द्वारा पहले ही इस दिशा में राज्यों को निर्देश दिए जा चुके हैं, जिसमें डीजल वाहनों की अधिकतम रजिस्ट्रेशन सीमा 10 वर्ष और पेट्रोल वाहनों की 15 वर्ष तय की गई है।
उल्लेखनीय है कि पिछली कैबिनेट बैठक में 36 प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई थी, और आज की बैठक में भी कई अन्य महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाने की संभावना है।