रांची

आगामी विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए रांची पुलिस ने बुधवार को शहर के जीडी गोयंका स्कूल में छापेमारी कर 1.14 करोड़ रुपये नकद और तीन बोतलें विदेशी शराब बरामद की। यह रकम स्कूल के डिप्टी प्रिंसिपल के अलमारी में छिपाई गई थी। रांची के एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने प्रेस वार्ता में बताया कि इस रकम का उपयोग चुनावों में वोटों को प्रभावित करने के लिए किया जा सकता था।

छापेमारी के दौरान पुलिस को दो संदिग्ध मोबाइल फोन भी मिले हैं, जिनकी जांच जारी है। इस मामले में नामकुम थाना में केस दर्ज किया गया है। फिलहाल इस घटना में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। एसएसपी सिन्हा ने बताया कि इस तरह की कार्रवाई से चुनाव में पैसे के दुरुपयोग की कोशिशों पर लगाम लगेगी।

छापेमारी के दौरान स्कूल संचालक मदन सिंह भी उपस्थित थे।

इस बीच, झारखंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के रवि कुमार ने बताया कि राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद अब तक कुल 22 एफआईआर दर्ज की जा चुकी हैं। राज्य में अवैध सामान और नकदी जब्त करने का आंकड़ा 121.14 करोड़ तक पहुंच चुका है। सबसे ज्यादा जब्ती राज्य पुलिस द्वारा की गई है।

सबसे अधिक जब्ती वाले जिलों में खूंटी पहले स्थान पर है, जहां 3.03 करोड़ रुपये बरामद किए गए हैं। गिरिडीह में 2.80 करोड़ और पूर्वी सिंहभूम जिले में 1.97 करोड़ रुपये की जब्ती की गई है।

Pic Credit – Ranchi Police X handle.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *