गणतंत्र दिवस पर पीएम मोदी के समक्ष गूंजी राजन कुमार की कविता, “जय हो”

मुंगेर के कलाकार ने मौसम झांकी में निभाई अहम भूमिका, प्रधानमंत्री ने की भूरि-भूरि प्रशंसा

नई दिल्ली, 26 जनवरी – गणतंत्र दिवस 2025 का आयोजन इस बार कई मायनों में ऐतिहासिक रहा। दिल्ली के कर्तव्य पथ पर आयोजित इस भव्य समारोह में जहां विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और झांकियों ने दर्शकों का मन मोहा, वहीं मुंगेर के सुप्रसिद्ध कलाकार हीरो राजन कुमार ने अपनी रचनात्मकता से अलग छाप छोड़ी।

हीरो राजन कुमार, जो बिहार फिल्म एंड टेलीविजन आर्टिस्ट एसोसिएशन (बफटा) ट्रस्ट मुंगेर के अध्यक्ष भी हैं, ने इस वर्ष गणतंत्र दिवस पर मौसम विभाग की झांकी में एक किसान की भूमिका निभाई। उनकी प्रस्तुति ने पूरे देश का ध्यान आकर्षित किया और इस झांकी की थीम “मिशन मौसम 150” को और भी प्रभावी बना दिया।

पीएम मोदी के समक्ष सुनाई जोशीली कविता

कार्यक्रम के दौरान राजन कुमार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने और अपनी विशेष कविता “जय हो” सुनाने का अवसर प्राप्त हुआ। जैसे ही उन्होंने यह कविता सुनाई –

“जय हो, भारत माता की जय हो, भारतवासी जन की जय हो,
आतंक का न भय हो, शत्रुओं का क्षय हो,
सबके मन में प्रेम विलय हो, जय हो, जय हो!”

पूरा माहौल देशभक्ति से सराबोर हो गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कविता समाप्त होने के बाद तालियां बजाईं और “जय हो” कहकर राजन कुमार के जज़्बे की सराहना की।

पीएम ने मुंगेर की धरती को किया प्रणाम

इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुंगेर की गौरवशाली परंपरा को याद करते हुए कहा, “मुंगेर को योग के क्षेत्र में पूरी दुनिया पहचानती है, और आज पूरा विश्व योग को अपना रहा है। मेरी ओर से मुंगेर की धरती को प्रणाम!”

झांकी में राजन कुमार की शानदार प्रस्तुति

मिनिस्ट्री ऑफ अर्थ एंड साइंस के 150 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में इस वर्ष गणतंत्र दिवस पर विशेष झांकी प्रस्तुत की गई थी, जिसमें हीरो राजन कुमार ने एक किसान के रूप में अहम भूमिका निभाई। अपनी टीम के साथ उन्होंने कड़ाके की ठंड में कठिन रिहर्सल की, जिससे झांकी का प्रभाव और भी गहरा हो गया।

मुंगेर में स्वागत की तैयारी, बफटा कलाकारों में उत्साह

दिल्ली में शानदार प्रस्तुति देने के बाद अब पूरे मुंगेर में राजन कुमार के स्वागत की तैयारियां जोरों पर हैं। बफटा ट्रस्ट के कलाकार और स्थानीय लोग अपने इस नायक के लौटने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर राजन कुमार की यह प्रस्तुति वायरल हो चुकी है और देशभर के लोग उनकी इस उपलब्धि की प्रशंसा कर रहे हैं।

चार्ली चैपलिन-द्वितीय के रूप में बना चुके हैं गिनीज रिकॉर्ड

राजन कुमार न केवल एक अभिनेता हैं बल्कि बहुमुखी प्रतिभा के धनी कलाकार हैं। उन्होंने चार्ली चैपलिन के रूप में सबसे अधिक लाइव शो करने का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है। अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समक्ष अपनी कविता प्रस्तुत कर उन्होंने यह साबित कर दिया है कि वे एक प्रतिभाशाली अभिनेता, कवि और समाजसेवी हैं।

हीरो राजन कुमार की यह ऐतिहासिक प्रस्तुति गणतंत्र दिवस 2025 के यादगार पलों में दर्ज हो गई है, और आने वाले समय में उनकी इस उपलब्धि को मिसाल के रूप में देखा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *