लालू यादव की तबीयत बिगड़ने पर आरजेडी कार्यकर्ताओं में चिंता,

मंदिरों में हो रही विशेष प्रार्थना

पटना/हाजीपुर। राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की तबीयत अचानक बिगड़ने से पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों में गहरी चिंता व्याप्त हो गई है। जैसे ही उनके स्वास्थ्य को लेकर खबर फैली, कार्यकर्ताओं की भावनाएं उमड़ पड़ीं। कई कार्यकर्ता भगवान शिव के मंदिरों में प्रार्थना करने पहुंच गए और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करने लगे।

पटना से दिल्ली ले जाने की तैयारी

प्राप्त जानकारी के अनुसार, लालू यादव का ब्लड शुगर बढ़ने और बीपी कम होने के कारण उनकी तबीयत अस्थिर हो गई। आनन-फानन में उन्हें पटना के राजाबाजार स्थित पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों की एक टीम उनके इलाज में जुट गई। बताया जा रहा है कि चिकित्सकों की सलाह पर बुधवार शाम 6 से 6.30 बजे के बीच उन्हें एयर एंबुलेंस से दिल्ली ले जाया जाएगा, जहां उनका विस्तृत उपचार किया जाएगा।

राबड़ी देवी ने बदला कार्यक्रम

इधर, राबड़ी देवी दिल्ली जाने के लिए पटना एयरपोर्ट पहुंच चुकी थीं, लेकिन जैसे ही उन्हें लालू यादव के अस्पताल में भर्ती होने की खबर मिली, वह तुरंत पारस अस्पताल पहुंच गईं। वहीं, तेजस्वी यादव भी अपने पिता के साथ अस्पताल में मौजूद हैं और लगातार डॉक्टरों से उनकी स्थिति का अपडेट ले रहे हैं।

हाजीपुर में कार्यकर्ताओं का दर्द छलका

लालू यादव की तबीयत बिगड़ने की खबर सुनते ही हाजीपुर और अन्य जिलों में आरजेडी कार्यकर्ताओं में मायूसी छा गई। हाजीपुर के गांधी चौक स्थित शिव मंदिर में कार्यकर्ताओं ने विशेष पूजा-अर्चना की। कई कार्यकर्ता अपने नेता की फोटो सीने से लगाए फूट-फूट कर रोते नजर आए। आरजेडी कार्यकर्ता केदार यादव ने कहा, “हमारे नेता गरीबों के मसीहा हैं। हमने छठी मइया से प्रार्थना की है कि उन्हें जल्द स्वस्थ करें।”

राज्यभर में प्रार्थनाओं का दौर जारी

राज्यभर में आरजेडी समर्थक मंदिरों में प्रार्थना और हवन कर रहे हैं। कई स्थानों पर भगवा ध्वज के साथ कार्यकर्ता भगवान शिव के जयकारे लगाते हुए अपने नेता के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे हैं। इस बीच, पार्टी के वरिष्ठ नेता और अन्य सहयोगी लगातार पारस अस्पताल से संपर्क में हैं और उनकी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।

आरजेडी के प्रदेश प्रवक्ता ने बयान जारी कर कहा कि लालू यादव के स्वास्थ्य को लेकर पार्टी कार्यकर्ता और समर्थक चिंतित हैं, लेकिन डॉक्टरों का कहना है कि उनकी हालत स्थिर है। उन्होंने सभी समर्थकों से धैर्य बनाए रखने की अपील की है।

लालू यादव के स्वास्थ्य को लेकर पूरे बिहार में दुआओं का दौर जारी है। अब सभी की निगाहें दिल्ली में होने वाले इलाज पर टिकी हुई हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *