रोहित के शतक से भारत ने जीती वनडे सीरीज, इंग्लैंड पर दर्ज की सातवीं लगातार जीत

कटक। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के शानदार शतक की बदौलत टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा वनडे मुकाबला चार विकेट से जीतकर तीन मैचों की श्रृंखला 2-0 से अपने नाम कर ली। यह भारत की इंग्लैंड पर लगातार सातवीं द्विपक्षीय वनडे श्रृंखला जीत है।

रोहित का दमदार शतक, इंग्लैंड के गेंदबाज पस्त
बाराबाती स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.5 ओवरों में 304 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम ने 44.3 ओवरों में ही 308 रन बनाकर मैच जीत लिया। कप्तान रोहित शर्मा ने 90 गेंदों में 119 रनों की विस्फोटक पारी खेली, जिसमें 12 चौके और 7 छक्के शामिल थे।

गिल के साथ शतकीय साझेदारी
शुबमन गिल ने भी रोहित का बेहतरीन साथ निभाते हुए 52 गेंदों में 60 रन बनाए। दोनों ने पहले विकेट के लिए 136 रनों की अहम साझेदारी की। हालांकि, विराट कोहली जल्दी आउट हो गए, लेकिन शतकवीर रोहित और गिल की जोड़ी ने पारी को संभाल लिया। मध्यक्रम में श्रेयस अय्यर ने 44 रन बनाकर टीम को जीत की ओर आगे बढ़ाया।

इंग्लैंड का संघर्ष, लेकिन भारत का पलड़ा भारी
इससे पहले, इंग्लैंड की ओर से जो रूट ने 69 और बेन डकेट ने 65 रन बनाए। लियाम लिविंगस्टोन ने 41 रनों का योगदान दिया, जिससे टीम 300 रन का आंकड़ा पार कर पाई। भारत की ओर से रविंद्र जडेजा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 35 रन देकर तीन विकेट झटके और इंग्लैंड की पारी को पटरी से उतार दिया।

रोहित ने द्रविड़ का रिकॉर्ड तोड़ा
अपनी इस शतकीय पारी के साथ रोहित शर्मा ने राहुल द्रविड़ के 48 अंतरराष्ट्रीय शतकों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया और अब उनके नाम 49 शतक हो गए हैं।

सीरीज में क्लीन स्वीप पर नजर
इस जीत के साथ भारत ने सीरीज पर कब्जा जमा लिया है और अब टीम तीसरे वनडे में क्लीन स्वीप करने के इरादे से उतरेगी।

संक्षिप्त स्कोर:
इंग्लैंड: 304 ऑल आउट (बेन डकेट 65, जो रूट 69, लियाम लिविंगस्टोन 41; रविंद्र जडेजा 3/35)
भारत: 308/6 (रोहित शर्मा 119, शुभमन गिल 60, श्रेयस अय्यर 44; जेमी ओवरटन 2/27)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *