समस्तीपुर में टेनिस बॉल क्रिकेट को एक नई दिशा देने के उद्देश्य से बिहार टेनिस बॉल क्रिकेट एसोसिएशन के तहत एक नई कार्यकारिणी का गठन किया गया है। इस नवगठित समिति में अश्वनी कुमार को अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। उपाध्यक्ष के पद पर सैयद जफर हुसैन, सचिव के रूप में सैफ अली और संयुक्त सचिव के रूप में प्रणय कुमार को जिम्मेदारी सौंपी गई है। अथर अली को कोषाध्यक्ष बनाया गया है।
इस अवसर पर, मोहम्मद गुफरान को बिहार टेनिस बॉल क्रिकेट एसोसिएशन की टूर्नामेंट कमिटी का संयोजक नियुक्त किया गया है। गुफरान की इस नई जिम्मेदारी के तहत अब बिहार में आयोजित होने वाले सभी टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट्स की व्यवस्था और संचालन की देखरेख उन्हीं के द्वारा की जाएगी। इससे राज्य में इस खेल के विकास की संभावनाओं को और भी बल मिलेगा।
समस्तीपुर की नई कमिटी के गठन के बाद बिहार टेनिस बॉल क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव जावेद अनवर ने बधाई देते हुए कहा कि यह टीम बिहार के टेनिस बॉल क्रिकेट को नए आयाम तक पहुंचाएगी। उन्होंने गुफरान की नियुक्ति को खेल के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताया और भरोसा जताया कि उनके नेतृत्व में टूर्नामेंट्स का आयोजन बेहद सफल और सुव्यवस्थित होगा।
इस आयोजन में बिहार टेनिस बॉल क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष चंद्रकांत झा, पटना जिला टेनिस बॉल क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव ऋषि राज, संयुक्त सचिव मोहित श्रीवास्तव, और कई अन्य प्रमुख हस्तियां उपस्थित रहीं। इनमें सॉफ्टबॉल नेशनल खिलाड़ी पूजा कुमारी, लॉन्ग जंप गोल्ड मेडलिस्ट किरण कुमारी, एथलीट भुवनेश्वरी कुमारी, वुशु पूजा सिंह, नेशनल थ्रो बॉल खिलाड़ी राहुल राज और वॉल वॉल खिलाड़ी आयुष कुमार शामिल थे।