स्वास्थ्य सेवा में बड़ा कदम
कल्याणपुर (मुंगेर)।
स्वास्थ्य के क्षेत्र में नई पहल करते हुए सशक्त फाउंडेशन, मुंगेर ने कल्याणपुर गांव में आयोजित एक समारोह में 12 जरूरतमंदों को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर (जनरेटर) वितरित किए। यह कार्यक्रम फाउंडेशन के उपाध्यक्ष प्रह्लाद कुमार के नेतृत्व में आयोजित हुआ।
इस अवसर पर सशक्त फाउंडेशन के सचिव गौरव शर्मा और उपाध्यक्ष प्रह्लाद कुमार ने संयुक्त रूप से कहा, “कोरोना महामारी ने हमें सिखाया है कि ऑक्सीजन का जीवन में कितना महत्व है। महामारी के दौरान ऑक्सीजन की भारी कमी ने अनेक लोगों की जान ले ली थी, खासकर उन गरीबों की, जो आर्थिक अभाव के कारण ऑक्सीजन की व्यवस्था नहीं कर सके। इसी को ध्यान में रखते हुए फाउंडेशन ने यह पहल शुरू की है।”
इस वितरण अभियान में खड़गपुर प्रखंड के प्रसण्डो निवासी पशुपति पारस, भदौरा निवासी मृत्युंजय सिंह, पहाड़पुर के पीयूष कुमार, कटोरिया नर्सिंग कॉलेज की मनोरमा देवी, कल्याणपुर के सोमेश्वर कुमार, जमालपुर रामपुर बस्ती के आलोक कुमार, जानकी नगर मुंगेर के नीरज कुमार, तारापुर के गुंजन कुमार और बरियारपुर के मनोज कुमार सहित कुल 12 लोगों को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर प्रदान किए गए।
यह कंसंट्रेटर मशीन बिजली से संचालित होती है और सीधे ऑक्सीजन बनाकर रोगी को जीवनरक्षक सहायता प्रदान करती है। इसे जरूरतमंदों को निशुल्क उपलब्ध कराया गया है। फाउंडेशन ने यह सुनिश्चित किया है कि जिन लोगों को मशीनें दी गई हैं, वे स्थानीय स्तर पर जरूरतमंदों को निशुल्क ऑक्सीजन सेवा प्रदान करेंगे।
कार्यक्रम को सफल बनाने में छोटू कुमार, शिवम कुमार, शनिचर कुमार, चीकू कुमार, अभय कुमार और लभ कुमार ने विशेष योगदान दिया।
सशक्त फाउंडेशन का यह कदम स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण पहल मानी जा रही है, जो जरूरतमंदों को राहत प्रदान करेगी और समाज में सहयोग और सेवा की भावना को मजबूत करेगी।