सेराज अहमद कुरैशी को डॉ. आंबेडकर सेवा अवार्ड से नवाजा, पत्रकारिता में उल्लेखनीय योगदान का सम्मान

गोरखपुर (उत्तर प्रदेश)।
वरिष्ठ पत्रकार, मानवाधिकार व सामाजिक कार्यकर्ता तथा इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सेराज अहमद कुरैशी को पत्रकारिता क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए “डॉ. बी. आर. आंबेडकर सेवा अवार्ड 2025” से सम्मानित किया गया।
यह सम्मान उन्हें गोरखपुर की प्रतिष्ठित संस्था सनराइज एजुकेशनल एंड वेलफेयर एसोसिएशन (सेवा) द्वारा एक भव्य समारोह में प्रदान किया गया। सेवा संस्था के संस्थापक एवं निदेशक मो. आकिब अंसारी, ब्रांड एम्बेसडर मेराज अहमद और अध्यक्ष हाजी जलालुद्दीन कादरी ने सेराज अहमद कुरैशी को प्रशस्ति पत्र भेंट कर अलंकृत किया।

सम्मान समारोह में वक्ताओं ने कहा कि सेराज अहमद कुरैशी ने न सिर्फ पत्रकार हितों की रक्षा के लिए राष्ट्रीय स्तर पर आवाज बुलंद की है, बल्कि समाज के वंचित वर्गों के हक में भी लगातार संघर्षरत रहे हैं। उनकी निष्पक्ष पत्रकारिता और सामाजिक चेतना ने उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर विशिष्ट पहचान दिलाई है।

सेराज अहमद कुरैशी को इस सम्मान पर इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष मोहम्मद परवेज़, राष्ट्रीय महासचिव गिरीराज सिंह, संगठन सचिव अखिलेश्वर धर द्विवेदी समेत संगठन के विभिन्न पदाधिकारियों और सदस्यों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर सत्येंद्र मिश्रा, दीपक त्रिपाठी, मोहम्मद एजाजुल हक, सलमान अहमद, मसूद जावेद कादरी, रंजीत कुमार सम्राट, विजय मोदनवाल, मोहम्मद सुल्तान अख्तर, नसीम रब्बानी, सनोबर अली कुरैशी एडवोकेट, के. एम. राज, नवेद आलम, मुदस्सिर हुसैन, करुणाकर राम त्रिपाठी, डॉ. वेद प्रकाश निषाद समेत बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

सभा में उपस्थित सभी वक्ताओं ने सेराज अहमद कुरैशी के उज्जवल भविष्य की कामना की और उनके सतत प्रयासों की सराहना की।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *