शिक्षा और रोजगार के मुद्दे पर कांग्रेस का छात्रों संग संवाद, मोदी सरकार पर जमकर साधा निशाना
जमालपुर | प्रतिनिधि

बिहार में शिक्षा व्यवस्था और बेरोजगारी को लेकर कांग्रेस पार्टी ने राज्यव्यापी अभियान ‘शिक्षा न्याय संवाद’ के तहत छात्रों और युवाओं से सीधा संवाद किया। इसी क्रम में जमालपुर विधानसभा क्षेत्र के मारवाड़ी धर्मशाला परिसर में आयोजित कार्यक्रम में कांग्रेस नेताओं ने वर्तमान सरकार की नीतियों पर सवाल उठाए और युवाओं को न्याय दिलाने का भरोसा जताया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता मुंगेर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अशोक पासवान ने की, जबकि संचालन शहर कांग्रेस अध्यक्ष साईं शंकर और संयोजन कार्यकारी जिला अध्यक्ष ईनामुल हक ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महाराष्ट्र कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुनील पवार उपस्थित थे। वहीं युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय पर्यवेक्षक नरसिंह यादव, पीसीसी सदस्य एवं पर्यवेक्षक मृणाल अनामे तथा प्रो. देवराज सुमन विशिष्ट अतिथि रहे।

नेताओं ने अपने संबोधन में कहा कि आज की तारीख में देश का सबसे बड़ा संकट शिक्षा और रोजगार का है। उन्होंने कहा कि प्राइवेट संस्थानों में भी आरक्षण लागू किया जाना चाहिए और 50 प्रतिशत आरक्षण की सीमा को खत्म कर वंचित तबकों को न्याय देना आवश्यक है। उन्होंने यह भी कहा कि दलित, पिछड़ा, अति पिछड़ा और आदिवासी समाज के साथ शिक्षा व्यवस्था में निरंतर अन्याय हो रहा है।

कांग्रेस नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह जनता के दबाव में जाति जनगणना के लिए मजबूर हुए हैं, जबकि उनकी पार्टी शुरू से ही इसके विरोध में रही है। यह सरकार संविधान, लोकतंत्र और सामाजिक न्याय के खिलाफ है। देश की 90 प्रतिशत आबादी की आवाज को दबाया जा रहा है, और देश की नीतियां चंद उद्योगपतियों के इशारे पर चल रही हैं।

कार्यक्रम में छात्रों और बेरोजगार युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और खुलकर अपनी बात रखी। उन्होंने राज्य की शिक्षा व्यवस्था की बदहाली पर चिंता जताई और कांग्रेस से आशा जताई कि वह इस मुद्दे को मजबूती से उठाएगी।

इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी रामू सिंह, सिद्धेश्वर नाथ विश्वकर्मा, फ़र्रह शकेब, तारिक अनवर, अजित मालाकार, मानसी कुमारी, कपिलदेव शर्मा, प्रो. सत्यम, मनोज यादव, प्रभाकर सिंह, बंकिम सिंह, अरविंद मालाकार, जुगल किशोर यादव, गोपाल सिंह, श्री निवास सिंह, शंभू नाथ सिंह, रवि कुमार सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं छात्र उपस्थित थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *