सीवान में तेजस्वी का जोरदार स्वागत, कार्यकर्ताओं में भरा चुनावी जोश
सीवान। बिहार विधानसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का सीवान दौरा पार्टी कार्यकर्ताओं में नया जोश भर गया। मंगलवार देर रात जैसे ही तेजस्वी यादव जिले की सीमा में पहुंचे, कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। जगह-जगह लगाए गए स्वागत द्वार और कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ ने यह साफ कर दिया कि राजद पूरी मजबूती के साथ चुनावी रण में उतरने को तैयार है।
फूलों की बारिश और गूंजते नारे
तेजस्वी यादव के स्वागत में कार्यकर्ताओं ने कोई कसर नहीं छोड़ी। जेसीबी मशीन से उन पर फूल बरसाए गए, जिससे माहौल और भी जोशीला हो गया। “तेजस्वी यादव जिंदाबाद” और “राजद की सरकार बनेगी” जैसे नारों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा। समर्थकों का जोश देखते ही बन रहा था।
चुनावी रणनीति पर मंथन
इस दौरे के दौरान तेजस्वी यादव ने स्थानीय नेताओं और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक भी की। उन्होंने चुनावी रणनीति को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश दिए और कार्यकर्ताओं को पूरी ताकत से जुट जाने को कहा। उनका यह दौरा स्पष्ट संकेत देता है कि राजद इस बार चुनावी मैदान में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती।
सीवान में राजद की मजबूती का इशारा
सीवान हमेशा से राजद का मजबूत गढ़ माना जाता रहा है। तेजस्वी यादव के इस दौरे और जबरदस्त स्वागत ने यह साफ कर दिया कि पार्टी यहां मजबूत स्थिति में है। कार्यकर्ताओं के उत्साह और जनता के समर्थन को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि आगामी चुनाव में सीवान से कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है।