प्रधानमंत्री पर ‘गायब’ पोस्ट से कांग्रेस में मचा घमासान, सोशल मीडिया प्रमुख को फटकार
नई दिल्ली। पहलगाम आतंकी हमले के बाद सर्वदलीय बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अनुपस्थिति को लेकर निशाना साधते हुए कांग्रेस की सोशल मीडिया टीम ने मंगलवार को एक विवादास्पद पोस्ट जारी किया। इस पोस्ट में प्रधानमंत्री की ‘सिर-कटी’ तस्वीर के साथ ‘गायब’ शब्द और कैप्शन में लिखा था— “जिम्मेदारी के समय हो जाते हैं गायब।”
हालांकि, यह पोस्ट कांग्रेस को भारी पड़ गई। भाजपा ने इसे अपमानजनक करार देते हुए तीखी प्रतिक्रिया दी, वहीं कांग्रेस के अंदर भी इस पर नाराज़गी सामने आई। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने सोशल मीडिया प्रमुख सुप्रिया श्रीनेत को फौरन यह पोस्ट हटाने और पार्टी लाइन से हटकर सामग्री प्रसारित न करने की सख्त हिदायत दी।
भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने प्रेस वार्ता में कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए कहा, “इस कांग्रेस को अब ‘लश्कर-ए-पाकिस्तान कांग्रेस’ कहना गलत नहीं होगा। यह पोस्ट शर्मनाक है और राहुल गांधी के इशारे पर की गई प्रतीत होती है।”
कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक, शीर्ष नेतृत्व इस पोस्ट से खासा नाखुश है। पार्टी के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने कहा, “मीडिया विभाग की इस चूक ने पार्टी को रक्षात्मक मुद्रा में ला दिया है और हमारी छवि को नुकसान पहुंचाया है।”
गौरतलब है कि कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने पहले ही प्रधानमंत्री की अनुपस्थिति पर सवाल उठाया था। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री 24 अप्रैल को सऊदी अरब दौरा छोटा कर भारत लौटे, लेकिन सर्वदलीय बैठक में भाग लेने के बजाय बिहार में चुनावी रैली को प्राथमिकता दी। यह दिखाता है कि उनके लिए चुनावी भाषण ज़रूरी हैं, न कि राष्ट्रीय एकता पर चर्चा।”