मुआन हवाई अड्डे पर बड़ा हादसा, बचाव कार्य जारी

मुआन (दक्षिण कोरिया)। रविवार को दक्षिण कोरिया के मुआन हवाई अड्डे पर बड़ा विमान हादसा हुआ। बैंकॉक से आ रहा जेजू एयर का एक विमान लैंडिंग के दौरान रनवे से फिसलकर सुरक्षा दीवार से टकरा गया, जिससे आग लग गई। हादसे में 179 लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग जीवित पाए गए।

हवाई अड्डे के अधिकारियों के मुताबिक, विमान में कुल 181 लोग सवार थे, जिनमें 175 यात्री और 6 क्रू मेंबर शामिल थे। यात्रियों में दो थाई नागरिक भी थे। हादसे के बाद मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन तेज कर दिया गया है।

आग और मलबे में फंसे यात्री
स्थानीय मीडिया द्वारा साझा किए गए वीडियो में दिखा कि विमान बिना लैंडिंग गियर के रनवे पर फिसलता हुआ दीवार से टकराया। इसके बाद आग और मलबे में विमान का पिछला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। बचाव दल अब भी विमान के पिछले हिस्से में फंसे लोगों को निकालने की कोशिश कर रहे हैं।

आपात बैठक बुलाई गई
दक्षिण कोरिया के कार्यवाहक राष्ट्रपति चोई सांग-मोक ने इस घटना को लेकर आपात बैठक बुलाई। उन्होंने सभी एजेंसियों को बचाव कार्य के लिए हर संभव संसाधन जुटाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा, “सभी संबंधित एजेंसियां उपलब्ध सभी संसाधनों का उपयोग करें और जितना हो सके लोगों को बचाने का प्रयास करें।”

एयरलाइन और मंत्रालय का बयान
जेजू एयर के प्रवक्ता ने कहा कि कंपनी हादसे की जानकारी जुटा रही है। वहीं, दक्षिण कोरिया के भूमि मंत्रालय ने पुष्टि की कि विमान बैंकॉक से आ रहा था और इसमें 175 यात्री और 6 क्रू मेंबर थे।

फिलहाल मुआन दमकल विभाग के अधिकारी और बचावकर्मी घटना स्थल पर जुटे हुए हैं। अधिकारियों ने बताया कि जीवित बचे दो लोगों की स्थिति गंभीर है। हवाई अड्डे पर इस समय इमरजेंसी सेवाओं को सक्रिय कर दिया गया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *