लीडरशिप कौशल पर कार्यशाला, बीबीए छात्रों को मिली नई दिशा
पटना, 25 जनवरी। सेंट जेवियर्स कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी, पटना के बीबीए विभाग द्वारा शुक्रवार को “अनलॉकिंग लीडरशिप पोटेंशियल: सफल करियर के लिए आवश्यक कौशल” विषय पर एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम कलाम हॉल में संपन्न हुआ, जिसमें प्रख्यात मोटिवेशनल स्पीकर एवं कॉर्पोरेट ट्रेनर श्री नितीश प्रकाश सूर्य मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे।
कार्यशाला का उद्देश्य छात्रों में नेतृत्व कौशल विकसित करना और प्रतिस्पर्धी माहौल में सफलता पाने के लिए आवश्यक रणनीतियों से अवगत कराना था। श्री सूर्य ने अपने जोशीले अंदाज में प्रेरणादायक प्रसंगों और व्यावहारिक उदाहरणों के माध्यम से छात्रों को नेतृत्व की बारीकियों से परिचित कराया। उन्होंने निर्णय लेने की क्षमता, टीम वर्क, अनुकूलनशीलता और आत्म-विकास को सफल करियर के प्रमुख स्तंभ बताया।
कार्यक्रम के दौरान समूह चर्चाएं और रोल-प्लेइंग अभ्यास कराए गए, जिससे छात्रों ने सहयोग, संचार और मानसिक दृढ़ता का महत्व समझा। कार्यशाला ने मानसिकता निर्माण को संपूर्ण सफलता की कुंजी के रूप में प्रस्तुत किया, जिससे छात्रों को अपने करियर एवं व्यक्तिगत जीवन में आत्मविश्वास और सकारात्मकता के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा मिली।
छात्रों ने इस कार्यशाला को बेहद उपयोगी बताते हुए कहा कि इससे उन्हें व्यावहारिक ज्ञान और नई ऊर्जा प्राप्त हुई है, जिसे वे अपने अध्ययन और करियर में लागू कर सकेंगे।
कार्यक्रम के अंत में बीबीए विभाग के समन्वयक श्री पीयूष रंजन सहाय ने धन्यवाद ज्ञापन देते हुए श्री सूर्य के प्रेरणादायक सत्र की सराहना की। इस कार्यशाला ने कॉलेज के छात्रों में नेतृत्व और आत्म-विकास को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता को और मजबूत किया।
Very good and interactive session.
Woooow amezing session full energetic