संत फ्रांसिस जेवियर की स्मृति में हुई भव्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियां

पटना, 3 दिसंबर 2024

सेंट जेवियर्स कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी ने अपने पैट्रन संरक्षक संत फ्रांसिस जेवियर के पर्व को श्रद्धा और हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस अवसर पर कॉलेज परिसर में आयोजित कार्यक्रम में छात्रों, शिक्षकों और जेसुइट समुदाय के प्रमुख सदस्यों ने हिस्सा लिया।

कार्यक्रम का शुभारंभ बीए (जेएमसी) तृतीय वर्ष की शांभवी और बीबीए तृतीय वर्ष के शम्सुल अर्फीन ने स्वागत भाषण देकर किया। मुख्य अतिथि रेव. फ्र. विमल किशोर एसजे (पटना जेसुइट्स के प्रोविंशियल) ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। साथ ही, रेक्टर रेव. फ्र. जोसेफ सेबेस्टियन एसजे, प्राचार्य रेव. फ्र. डॉ. मार्टिन पोरस एसजे और उप-प्राचार्य रेव. फ्र. डॉ. शेरी जॉर्ज एसजे की गरिमामयी उपस्थिति रही।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों में झलकी भक्ति और उत्सव की झलक
“सर्वधर्म समभाव प्रार्थनाालय” से लाई गई पवित्र ज्योति से दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। ज़ेवियर डांस क्लब ने भक्ति नृत्य प्रस्तुत किया, जिसने माहौल को आध्यात्मिक रंग में रंग दिया। ज़ेवियर ध्वनि क्लब द्वारा प्रस्तुत उत्सव गीत ने सभी को भाव-विभोर कर दिया।

प्राचार्य रेव. फ्र. डॉ. मार्टिन पोरस एसजे ने संत फ्रांसिस जेवियर की शिक्षाओं पर प्रकाश डालते हुए कहा, “संत फ्रांसिस जेवियर आज भी अपने नेतृत्व और दृष्टिकोण के लिए याद किए जाते हैं। उनकी शिक्षाएं हमें प्रतिस्पर्धात्मक युग में नैतिकता और सहयोग का मार्ग दिखाती हैं।”

मुख्य अतिथि रेव. फ्र. विमल किशोर एसजे ने अपने प्रेरक संबोधन में कहा, “शिक्षा का उद्देश्य केवल व्यक्तिगत प्रगति नहीं, बल्कि समाज के कल्याण की ओर भी होना चाहिए।”

नृत्य-नाटिका और पत्रिका विमोचन बना मुख्य आकर्षण
कॉलेज के थिएटर और डांस क्लब के छात्रों ने संत फ्रांसिस जेवियर के जीवन पर आधारित नृत्य-नाटिका प्रस्तुत की। इस प्रस्तुति ने दर्शकों को उनके जीवन और उनके प्रेरक कार्यों से अवगत कराया।

कार्यक्रम में वार्षिक पत्रिका ज़ेवेरियन वेव्स का विमोचन किया गया। इसे पत्रकारिता विभाग के सहायक प्रोफेसर श्री अभिषेक आनंद ने जारी किया। इसके अलावा, उत्कृष्ट छात्रों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए, जो बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन विभाग के सहायक प्रोफेसर श्री अरिंदम रॉय द्वारा वितरित किए गए।

धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ समापन
कार्यक्रम के अंत में बीए (जेएमसी) द्वितीय वर्ष की छात्रा आराध्या ने धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया और इसे एक प्रेरणादायक दिन बताया।

कार्यक्रम ने न केवल संत फ्रांसिस जेवियर के प्रति श्रद्धा व्यक्त की, बल्कि छात्रों को उनके मूल्यों और शिक्षाओं को अपने जीवन में अपनाने की प्रेरणा भी दी।

 

रिपोर्ट: अनिरुद्ध नारायण
(मीडिया छात्र, पटना)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *