सेंट जेवियर्स कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी में धूमधाम से मनाया गया 76वां गणतंत्र दिवस
पटना, 26 जनवरी 2025 – सेंट जेवियर्स कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी में 76वां गणतंत्र दिवस बड़े उत्साह और देशभक्ति के भाव के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह 9 बजे हुआ, जिसमें कॉलेज के शिक्षकों, विद्यार्थियों और विशिष्ट अतिथियों ने भाग लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय ध्वज फहराने से हुई, जिसके बाद राष्ट्रगान गूंजा और समस्त उपस्थितजनों ने देश की एकता व अखंडता का संकल्प लिया। इस अवसर पर गणतंत्र दिवस के ऐतिहासिक महत्व और संविधान द्वारा स्थापित लोकतांत्रिक मूल्यों पर प्रकाश डाला गया।
संविधान के मूल्यों पर विशेष संवाद
कार्यक्रम में जेवियर्स ध्वनि क्लब द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति गीतों ने माहौल को ओजस्वी बना दिया। इसके बाद संवाद सत्र का आयोजन हुआ, जिसमें राष्ट्रीय मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया।
इस विशेष अवसर पर पटना हाईकोर्ट के पूर्व रजिस्ट्रार जनरल एवं मुजफ्फरपुर के पूर्व जिला न्यायाधीश श्री मनोज कुमार सिन्हा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। अपने संबोधन में उन्होंने संविधान में निहित आदर्शों और राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका पर जोर दिया।
इसके अलावा, राजा रविश कुमार ने समसामयिक विषयों पर अपने विचार साझा किए और समाज पर उनके प्रभाव को लेकर गहन चर्चा की।
संस्कृति और देशभक्ति का अनूठा संगम
कार्यक्रम के अंतिम चरण में जेवियर्स डांस क्लब ने एक रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुति दी, जिसने भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को जीवंत कर दिया। अंत में धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया गया, जिसमें सभी प्रतिभागियों और आयोजकों के प्रति आभार व्यक्त किया गया।
यह समारोह कॉलेज के राष्ट्रभक्ति, नागरिक जिम्मेदारी और सांस्कृतिक चेतना को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता का प्रतीक बना।