Patna,

उड़ताबिहारी प्रोडक्शन हाउस की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘स्टॉकर’ का दूसरा लुक पोस्टर सोमवार को जारी किया गया। इस मौके पर फिल्म के साझेदारों – TWM न्यूज़ बिहार, आर्ट मंजूषा, पेकॉई कैफे और सृजा मेकओवर स्टूडियो का विशेष आभार व्यक्त किया गया। निर्देशक ने कहा कि इन संस्थानों का सहयोग फिल्म निर्माण में महत्वपूर्ण रहा है।

TWM न्यूज़ बिहार की निदेशक सोनाली रानी ने इस अवसर पर कहा, “हम हमेशा कला और सिनेमा को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। बिहार में बनने वाली अनूठी फिल्मों को हमारे चैनल की टीम अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचाने का प्रयास करती है, ताकि यहाँ की प्रतिभा को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिले।” चैनल के सब-एडिटर अनिरुद्ध नारायण ने कहा कि वे फिल्म को लेकर खासे उत्साहित हैं और चैनल की ओर से पूरी टीम को पूरा समर्थन मिलेगा।

सृजा मेकओवर स्टूडियो की संस्थापक सृजा प्रियदर्शी ने कहा कि फिल्म के साथ काम करने का अनुभव शानदार रहा। उन्होंने कहा, “एक कलाकार के रूप में हमारे काम को सराहा गया, यही सबसे बड़ी उपलब्धि है। भविष्य में भी हम उड़ताबिहारी  टीम के साथ काम करना चाहेंगे।”

वहीं, आर्ट मंजूषा के कलाकार अक्षय यादव ने फिल्म निर्माण टीम का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें इस फिल्म में कास्टिंग का अवसर मिला, जिसके लिए वे प्रोडक्शन हाउस के शुक्रगुजार हैं। उन्होंने कहा, “हमने पूरी ईमानदारी से काम किया है और दर्शकों को यह फिल्म जरूर पसंद आएगी।”

फिल्म के दूसरे लुक पोस्टर को लेकर कला जगत से फिल्म को ढेरों शुभकामनाएँ मिलीं। निर्देशक ने बताया कि फिल्म का पोस्ट-प्रोडक्शन कार्य तेजी से पूरा किया जा रहा है और इसे जल्द ही दर्शकों के सामने लाया जाएगा।

 

 

रिपोर्ट: निहाल देव दत्ता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *