स्टाकर : उड़ता बिहारी बैनर तले बनी साइकोलॉजिकल थ्रिलर शॉर्ट फिल्म का फर्स्ट लुक जारी
पटना। उड़ता बिहारी प्रोडक्शन के बैनर तले बनी साइकोलॉजिकल थ्रिलर शॉर्ट फिल्म “स्टॉकर” का फर्स्ट लुक जारी कर दिया गया है। फिल्म का निर्देशन अमन कुमार ने किया है, जिसमें मुख्य भूमिकाओं में प्रतीक्षा, शिवम पांडेय, अंशु कुमार, यश राज और आशुतोष कुमार नजर आएंगे।
फिल्म के सहायक निर्देशक आशीष कुमार सोनी ने TWM न्यूज़ से बातचीत में बताया कि यह फिल्म दर्शकों को एक अलग अनुभव देगी, जहां संवाद की सुंदरता के साथ थ्रिल और ट्विस्ट का रोमांच मिलेगा। सिनेमैटोग्राफी की कमान ऋषु राज और प्रवीन गिरी ने संभाली है, जबकि सहायक सिनेमैटोग्राफी का कार्य सूरज कुमार ने किया है। फिल्म के संपूर्ण निर्माण की जिम्मेदारी आकाश प्रसून को सौंपी गई है।
फिल्म के मेकअप डिजाइन की विशेष चर्चा हो रही है, जिसे सृजा प्रियदर्शी ने तैयार किया है। पटना में अपने मेकअप स्टूडियो और फिल्मी मेकअप के अनुभव के साथ उन्होंने कलाकारों के लुक को प्रभावी बनाया है। बिना संगीत के कोई भी फिल्म अधूरी होती है और स्टॉकर का बैकग्राउंड स्कोर प्रतिभाशाली संगीतकार प्रथम् ने तैयार किया है। फिल्म की एडिटिंग का कार्य शिवांशु और मनीष कुमार ओझा ने किया है।
100 प्रतिशत बिहारी फिल्म
फिल्म के निर्माण से जुड़े उड़ता बिहारी प्रोडक्शन के प्रवक्ता शिवांशु सिंह ने बताया कि “स्टॉकर” पूरी तरह से बिहारी फिल्म है, क्योंकि इसमें सभी कलाकार, तकनीशियन और शूटिंग से लेकर पोस्ट-प्रोडक्शन तक का पूरा काम बिहार में ही किया गया है। यह फिल्म बिहार के टैलेंट और तकनीकी क्षमता का प्रमाण है।”
जल्द ही फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा की जाएगी।
रिपोर्ट: निहाल देव दत्ता