थियेटर कला के विकास और सांस्कृतिक विरासत को मिलेगा नया आयाम
भारतीय सिनेमा के मशहूर अभिनेता पंकज त्रिपाठी को अरुणाचल रंग महोत्सव 2024 का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया है। 22 नवंबर से 5 दिसंबर तक आयोजित होने वाले इस 15 दिवसीय अंतरराष्ट्रीय रंगमंच महोत्सव में अरुणाचल प्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर और आधुनिक रंगमंच का अद्भुत संगम देखने को मिलेगा।
पंकज त्रिपाठी ने इस आयोजन से जुड़ने पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, “अरुणाचल रंग महोत्सव 2024 का हिस्सा बनना मेरे लिए गर्व की बात है। रंगमंच मेरी पहली पाठशाला रही है और इसने मेरे जीवन को गहराई से प्रभावित किया है। रंगमंच ने मुझे कहानी कहने की कला सिखाई और मुझे वह बनाया जो मैं आज हूं।”
इस महोत्सव में अरुणाचल प्रदेश के पारंपरिक और आधुनिक प्रदर्शन कलाओं का प्रदर्शन होगा। स्थानीय लोककथाओं, मार्शल आर्ट्स और पारंपरिक कलाओं को आधुनिक रंगमंच के साथ जोड़ा जाएगा। पंकज ने इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा, “यह मंच स्थानीय और वैश्विक कलाकारों को जोड़ने का काम करेगा और रंगमंच की शक्ति को प्रदर्शित करेगा।”
मुख्यमंत्री पेमा खांडू और उपमुख्यमंत्री चोवना मेन ने महोत्सव का उद्घाटन किया और इसे राज्य की सांस्कृतिक धरोहर को बढ़ावा देने वाला अनूठा आयोजन बताया।
पंकज त्रिपाठी ने आगे कहा, “अरुणाचल के रंगमंचीय परंपराओं और आधुनिक प्रयोगों का यह संगम प्रेरणादायक है। यह महोत्सव न केवल सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित करेगा बल्कि वैश्विक स्तर पर इसे पहचान भी दिलाएगा।”
गौरतलब है कि पंकज त्रिपाठी अपने दमदार अभिनय के लिए जाने जाते हैं। गैंग्स ऑफ वासेपुर और मिर्जापुर जैसे प्रोजेक्ट्स से उन्होंने अपनी अलग पहचान बनाई है।
यह आयोजन न केवल अरुणाचल की सांस्कृतिक परंपराओं को नया आयाम देगा, बल्कि स्थानीय और अंतरराष्ट्रीय रंगमंच कलाकारों के बीच सहयोग और संवाद को भी बढ़ावा देगा।
“रंगमंच की यह यात्रा हमें जोड़ती है, सीमाओं को पार करती है और हमारी साझा मानवता को समझने का अवसर देती है,” पंकज ने समापन पर कहा।
रिपोर्ट: निहाल देव दत्ता