बंगाली क्लब यूएसए द्वारा आयोजित दुर्गा पूजा में उमड़ा जनसैलाब, संस्कृति और भक्ति का अनोखा माहौल
न्यूयॉर्क
जहां नवरात्रि की धूम भारत की सड़कों पर है, वहीं इसका रंग अब अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भी छाने लगा है। पहली बार न्यूयॉर्क के प्रसिद्ध टाइम्स स्क्वायर में दुर्गा पूजा का आयोजन हुआ, जो सोशल मीडिया पर भी खूब चर्चित रहा। इस कार्यक्रम का आयोजन 5 और 6 अक्टूबर को बंगाली क्लब यूएसए द्वारा किया गया, जिसमें भारतीय और अमेरिकी नागरिकों ने पूरे उत्साह के साथ हिस्सा लिया।
समारोह के दौरान भव्य दुर्गा पंडाल सजाया गया था, जहां पारंपरिक वेशभूषा में लोग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का आनंद लेते नजर आए। भारतीय समुदाय ने जहां विदेश में अपनी संस्कृति को जीवित देखने पर खुशी जताई, वहीं न्यूयॉर्क के स्थानीय नागरिकों ने भी इस कार्यक्रम को एक अनोखा अनुभव बताया, जो उन्हें बंगाली परंपराओं को करीब से जानने का अवसर प्रदान कर रहा था।
कार्यक्रम की एक खास झलक में एक गायक ने मशहूर बंगाली गीत ‘ढाक बजे काशोर बजे’ प्रस्तुत किया, जिससे दर्शकों में उत्साह और जोश का माहौल बन गया। इस आयोजन ने न केवल टाइम्स स्क्वायर की रौनक बढ़ाई, बल्कि भारतीय और अमेरिकी संस्कृतियों का एक अद्भुत संगम भी पेश किया, जिसे हर कोई यादगार के रूप में संजोएगा।