उपप्रधानाचार्य के सम्मान में आयोजित विदाई समारोह
वरिष्ठ माध्यमिक सरस्वती विद्या मंदिर, मुंगेर में भावपूर्ण विदाई
मुंगेर, 1 फरवरी – वरिष्ठ माध्यमिक सरस्वती विद्या मंदिर, मुंगेर में शनिवार को उपप्रधानाचार्य उज्ज्वल किशोर सिन्हा के सम्मान में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में विद्यालय परिवार ने उनके योगदान को याद करते हुए भावभीनी विदाई दी।
विद्यालय के प्रधानाचार्य संजय कुमार सिंह ने इस अवसर पर कहा कि उज्ज्वल किशोर सिन्हा ने अपने शिक्षण काल में न केवल शिक्षा के क्षेत्र में योगदान दिया, बल्कि संगठन और समाज के हित में भी कार्य किया। उन्होंने कहा, “एक शिक्षक की सच्ची लगन और समर्पण ही उसे आदर और पहचान दिलाती है, और उज्ज्वल जी इसका सशक्त उदाहरण हैं।”
संगठन और सहयोग की भावना महत्वपूर्ण – उज्ज्वल किशोर सिन्हा
अपनी विदाई पर उपप्रधानाचार्य उज्ज्वल किशोर सिन्हा ने कहा कि विद्यालय केवल एक संस्थान नहीं, बल्कि एक परिवार है। उन्होंने कहा, “सभी के सहयोग से ही कार्य सुचारू रूप से संपन्न होते हैं। विद्यालय में बिताया गया समय और सहकर्मियों का साथ हमेशा यादगार रहेगा।”
बालिका परिसर की प्रधानाचार्या कीर्ति रश्मि ने उज्ज्वल किशोर सिन्हा के व्यक्तित्व को अनुकरणीय बताया। उन्होंने कहा कि उनका शिक्षण कौशल, करुणा और नेतृत्व क्षमता सभी के लिए प्रेरणा रही है। इस अवसर पर उन्होंने एक प्रेरणादायक कविता पाठ कर उनके कार्यों को श्रद्धांजलि दी।
विद्यालय को राष्ट्रीय पहचान दिलाने में अहम योगदान
आचार्य मुकेश कुमार सिन्हा ने सम्मान पत्र का वाचन करते हुए कहा कि उपप्रधानाचार्य ने अपने शिक्षण और नेतृत्व से विद्यालय को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई। उन्होंने कहा, “उज्ज्वल जी ने अपनी शिक्षण विधि से अनेकों छात्रों को मार्गदर्शन प्रदान किया, जो हमेशा विद्यालय की धरोहर रहेगा।”
इस अवसर पर आचार्य गौतम कुमार ने कहा कि संघर्ष ही सफलता की कुंजी है, और उज्ज्वल किशोर सिन्हा ने अपने जीवन में इसी मंत्र को अपनाया। उन्होंने कहा कि उनके समर्पण और संघर्ष की यात्रा सभी के लिए प्रेरणादायक है।
सम्मान और विदाई के भावुक पल
समारोह का संचालन आचार्य अरुण कुमार ने किया, जबकि आभार ज्ञापन प्रभारी प्रधानाचार्य अविनाश कुमार ने किया। इस अवसर पर शिक्षकों और विद्यालय परिवार ने उपप्रधानाचार्य को पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी शिक्षकों और छात्रों ने उज्ज्वल किशोर सिन्हा के योगदान को सराहा और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।