वक्फ संशोधन विधेयक पर घमासान:

विपक्ष ने जताई कड़ी आपत्ति

नई दिल्ली। संसद में पेश होने जा रहे वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर विपक्षी दलों ने एकजुट होकर विरोध जताया है। मंगलवार को विपक्षी दलों की बैठक में सर्वसम्मति से इस विधेयक को पूरी तरह से खारिज करने का निर्णय लिया गया। विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के सदस्य इस विधेयक के खिलाफ मतदान करेंगे।

विपक्ष का तीखा रुख

क्रांतिकारी सोशलिस्ट पार्टी (आरएसपी) के सांसद एनके प्रेमचंद्रन ने स्पष्ट किया कि विपक्ष इस विधेयक का हर स्तर पर विरोध करता आया है और अब भी इसका पुरजोर विरोध करेगा। उन्होंने कहा कि विपक्षी दल इस मुद्दे पर चर्चा में भाग लेंगे और विधेयक को पास होने से रोकने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।

विधेयक पर सरकार और विपक्ष आमने-सामने

वक्फ संपत्तियों के बेहतर प्रबंधन को लेकर लाए गए इस संशोधन विधेयक को बुधवार को लोकसभा में पेश किया जाएगा। केंद्र सरकार ने इस पर चर्चा के लिए आठ घंटे का समय निर्धारित किया है। केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि सरकार विधेयक पर विस्तृत बहस के लिए तैयार है।

संशोधन के बावजूद विरोध कायम

गौरतलब है कि सरकार ने पिछले वर्ष इस विधेयक को संसद में पेश किया था, जिसे बाद में संयुक्त संसदीय समिति के पास भेजा गया था। समिति की सिफारिशों के आधार पर कैबिनेट ने कुछ संशोधन भी किए, लेकिन विपक्ष ने इसे असंवैधानिक बताते हुए अपनी आपत्ति कायम रखी।

कांग्रेस का सख्त निर्देश

इस विधेयक के खिलाफ विपक्षी लामबंदी के बीच कांग्रेस ने अपने लोकसभा सांसदों के लिए तीन दिनों तक सदन में मौजूद रहने का व्हिप जारी किया है। पार्टी ने सभी सांसदों को निर्देश दिया है कि वे सरकार के इस कदम का संगठित रूप से विरोध करें।

विपक्ष के सख्त रुख को देखते हुए संसद में वक्फ संशोधन विधेयक पर गरमागरम बहस होने की संभावना है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *