वक्फ बिल पर गरजे तेजस्वी,
बोले- ‘नीतीश सरकार में मलाईदार पोस्ट का खेल’
पटना। बिहार विधानसभा में वक्फ बिल पास होने के बाद विपक्षी दलों की प्रतिक्रिया तेज हो गई है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इस मुद्दे पर कड़ा रुख अपनाते हुए राज्य सरकार और अन्य दलों को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि जो नेता खुद को सेक्युलर बताते थे, उनका असली चेहरा सामने आ गया है। तेजस्वी ने चेतावनी देते हुए कहा कि जिन लोगों ने वक्फ बिल का समर्थन किया है, उन्हें बिहार की जनता चुनाव में मुंहतोड़ जवाब देगी।
तेजस्वी ने नीतीश सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि यह सरकार भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रही है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “जो डीके टैक्स देगा, उसे मलाईदार पोस्ट मिलेगा।” तेजस्वी का आरोप है कि इस सरकार में अपराधियों को जेल से रिहा कर मलाईदार पदों पर बैठाया जा रहा है।
सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप
तेजस्वी ने पुल हादसों पर भी सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर पटना हाई कोर्ट में सुनवाई का फैसला सही दिशा में उठाया गया कदम है। उन्होंने कहा कि बिहार की डबल इंजन सरकार में एक इंजन भ्रष्टाचार और दूसरा अपराध को बढ़ावा दे रहा है। अपराधियों को सरकारी संरक्षण दिया जा रहा है और भ्रष्टाचारियों को इनाम के रूप में ऊंचे पद दिए जा रहे हैं।
लालू यादव की तबीयत में सुधार
तेजस्वी यादव ने अपने पिता और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की सेहत को लेकर भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि लालू यादव का दिल्ली एम्स में इलाज चल रहा है और उनकी तबीयत पहले से बेहतर है। उन्होंने कहा, “करोड़ों लोग लालू जी के अच्छे स्वास्थ्य की कामना कर रहे हैं, उनकी दुआएं असर दिखा रही हैं।”
‘जेडीयू अब भाजपा बन गई’
तेजस्वी ने जेडीयू पर निशाना साधते हुए कहा कि अब यह जनता दल यूनाइटेड नहीं रही, बल्कि पूरी तरह भाजपा में तब्दील हो चुकी है। उन्होंने समाजवादी धारा के नेताओं से अपील करते हुए कहा कि वे जल्द कोई ठोस निर्णय लें, अन्यथा बहुत देर हो जाएगी।