संगठन को नई दिशा देने की पहल
पटना। डिजिटल पत्रकारिता को सशक्त बनाने के उद्देश्य से Web Journalist Association’s of India (WJAI) की बिहार प्रदेश कमिटी का विस्तार किया गया है। इस पहल के तहत संगठन को नई ऊँचाइयों तक ले जाने के लिए नई टीम का गठन किया गया है। राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री आनंद कौशल और बिहार प्रभारी श्री मधुप मणि पिक्कू के मार्गदर्शन में प्रदेश अध्यक्ष श्री बाल कृष्ण कुमार ने विस्तारित कमिटी की घोषणा की।
नए पदाधिकारियों की सूची जारी
प्रदेश अध्यक्ष बाल कृष्ण कुमार के नेतृत्व में गठित इस नई कमिटी में कई वरिष्ठ और अनुभवी पत्रकारों को शामिल किया गया है। विस्तारित कमिटी में निम्नलिखित पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई है—
कार्यकारी पदाधिकारी:
- अध्यक्ष – बाल कृष्ण कुमार
- उपाध्यक्ष – आलोक कुमार सिंह, संगीता सिन्हा
- महासचिव – नमन मिश्रा
- सचिव – राजू नारायण पाठक
- संयुक्त सचिव – संजीव कुमार सिंह, संतोष कुमार श्रीवास्तव
- कोषाध्यक्ष – मोहम्मद कादिर खान
कार्यकारिणी सदस्य:
- नीरज कुमार
- रविकांत कुमार
- चन्द्रमोहन कुमार सिंह (मसौढ़ी)
- उपेंद्र कुमार
- पंकज राज
- जैकी कुमार
वेब पत्रकारिता को मिलेगी मजबूती
संस्था के उद्देश्यों को स्पष्ट करते हुए प्रदेश अध्यक्ष बाल कृष्ण कुमार ने कहा कि WJAI डिजिटल पत्रकारों के अधिकारों और हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। संगठन का उद्देश्य वेब पत्रकारों को एक सशक्त मंच प्रदान करना और उनकी कार्यक्षमता को मजबूत बनाना है। उन्होंने कहा कि बिहार के प्रत्येक जिले में संगठन का विस्तार किया जाएगा, जिससे पत्रकारों को बेहतर अवसर मिल सकें।
नियमित बैठकों का आयोजन होगा
नवनियुक्त महासचिव नमन मिश्रा ने बताया कि संगठन की बैठकों को नियमित किया जाएगा। प्रदेश और जिला स्तर पर हर माह बैठकें होंगी, जिससे पत्रकारों की समस्याओं को प्रभावी तरीके से उठाया जा सके। आगामी 19 जनवरी को पटना में होने वाली बैठक में होली के पूर्व एक विशेष कार्यक्रम आयोजित करने पर चर्चा की जाएगी। इसके अलावा, राज्यस्तरीय सम्मेलन भी प्रस्तावित है।
सक्रियता होगी प्राथमिकता
प्रदेश अध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि संगठन में केवल वही सदस्य बने रहेंगे, जो सक्रिय रूप से कार्य करेंगे। प्रत्येक पदाधिकारी को यह सुनिश्चित करना होगा कि वे संगठन को आगे बढ़ाने के लिए सप्ताह में कम से कम एक नए सदस्य को जोड़ें।
नई टीम को बधाई, बेहतर भविष्य की उम्मीद
राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री आनंद कौशल और बिहार प्रभारी श्री मधुप मणि पिक्कू ने विस्तारित कमिटी के सभी सदस्यों को बधाई दी और उम्मीद जताई कि नई टीम वेब पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाएगी। महासचिव नमन मिश्रा ने कहा कि “यह हम सभी के लिए एक सुनहरा अवसर है कि हम डिजिटल पत्रकारिता के भविष्य को और अधिक प्रभावी और संगठित बना सकें।”