पाथरप्रतिमा में बम विस्फोट से छह की मौत,
भाजपा ने टीएमसी सरकार को घेरा
दक्षिण 24 परगना में फिर फूटा क्रूड बम, कई घायल
पाथरप्रतिमा (दक्षिण 24 परगना)। पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले के पाथरप्रतिमा में मंगलवार रात एक क्रूड बम निर्माण इकाई में हुए भीषण विस्फोट में छह लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए। घटना के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।
घटना को लेकर भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने राज्य की ममता बनर्जी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बंगाल में बार-बार हो रही ऐसी घटनाएं राज्य प्रशासन की विफलता को दर्शाती हैं। अधिकारी ने कहा, “फरवरी में कल्याणी में हुए बम विस्फोट में चार लोगों की मौत हुई थी, और अब पाथरप्रतिमा में यह दर्दनाक घटना हुई है। भूपतिनगर, एगरा, बड़गाछी, कल्याणी – ऐसे हादसों की सूची लंबी होती जा रही है। आखिर कब तक बंगाल क्रूड बम के ढेर पर बैठा रहेगा?”
भाजपा ने पुलिस पर साधा निशाना
अधिकारी ने राज्य पुलिस को कटघरे में खड़ा करते हुए पूछा कि पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) जवाब दें कि आखिर राज्य में अवैध बम निर्माण और धमाकों पर नियंत्रण क्यों नहीं हो पा रहा है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “कल तक शायद सरकार मृतकों के परिजनों के लिए दो लाख रुपये मुआवजे का ऐलान कर देगी, फिर लोग इस घटना को भूल जाएंगे, जब तक अगला विस्फोट न हो जाए। बंगाल में कोई जवाबदेही नहीं है।”
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस, जांच जारी
विस्फोट की सूचना पर पुलिस और बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचा। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि विस्फोट इतना भीषण था कि आसपास के मकानों को भी नुकसान पहुंचा है। घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है।