कटिहार: निजी स्कूल के हॉस्टल में छात्र का शव संदिग्ध हालत में मिला, परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया

कटिहार

कटिहार जिले के एक निजी स्कूल के हॉस्टल से पांचवीं कक्षा के छात्र का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान मनिहारी थाना क्षेत्र के दिलारपुर निवासी विष्णु मंडल के 13 वर्षीय पुत्र जिशु कुमार के रूप में हुई है। छात्र के परिजनों ने इस घटना को हत्या करार देते हुए स्कूल प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए हैं, जबकि स्कूल प्रबंधन इसे आत्महत्या का मामला बता रहा है।

घटना कटिहार के मनसाही थाना क्षेत्र स्थित एक निजी विद्यालय की है, जहां जिशु कुमार का शव हॉस्टल के एक कमरे में फंदे से लटका मिला। इस घटना की सूचना मिलते ही परिजन स्कूल पहुंचे और आक्रोशित होते हुए कहा कि जिशु ने आत्महत्या नहीं की है, बल्कि उसे जान-बूझकर मारकर फंदे से लटकाया गया है। परिजनों ने आरोप लगाया कि स्कूल प्रबंधन इस मामले को दबाने की कोशिश कर रहा है और सच्चाई को छिपाने में लगा हुआ है।

परिवार वालों का दावा है कि छात्रों के बीच किसी आपसी विवाद के बाद जिशु की हत्या की गई है और इसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गई है। घटना के बाद से जिशु के घर में मातम छाया हुआ है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के असली कारणों का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल, पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है और स्कूल प्रबंधन से पूछताछ की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *