उत्तर प्रदेश में खालिस्तानी आतंकी गिरफ्तार, आईएसआई से जुड़े होने का खुलासा
एसटीएफ और पंजाब पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में बड़ी सफलता, विस्फोटक और हथियार बरामद
लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) और पंजाब पुलिस ने संयुक्त अभियान में एक खालिस्तानी आतंकी को गिरफ्तार किया है। यह आतंकी बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) का सक्रिय सदस्य बताया जा रहा है और इसके पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई (ISI) से सीधे संपर्क में होने की पुष्टि हुई है। गिरफ्तार आतंकी की पहचान लजार मसीह के रूप में हुई है, जो पंजाब के अमृतसर जिले के कुरलियां गांव का निवासी है।
पूर्व में न्यायिक हिरासत से भाग चुका था आतंकी
पुलिस के अनुसार, लजार मसीह पंजाब में 24 सितंबर 2024 को न्यायिक हिरासत से फरार हो गया था। तभी से उसकी गतिविधियों पर नजर रखी जा रही थी। आखिरकार खुफिया जानकारी के आधार पर उसे उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले के कोखराज थाना क्षेत्र से तड़के करीब 3:20 बजे गिरफ्तार किया गया।
आतंकी के पास हथियारों का जखीरा बरामद
गिरफ्तारी के दौरान लजार मसीह के पास से भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक सामग्री बरामद हुई। इनमें—
✔ तीन सक्रिय हैंड ग्रेनेड
✔ दो डेटोनेटर
✔ एक विदेशी पिस्तौल
✔ 13 विदेशी कारतूस
✔ एक संदिग्ध सफेद विस्फोटक पाउडर
✔ एक आधार कार्ड (गाजियाबाद का पता दर्ज)
✔ एक मोबाइल फोन (बिना सिम कार्ड) शामिल हैं।
विदेशी आतंकी संगठनों से संपर्क का खुलासा
उत्तर प्रदेश एसटीएफ के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (ADG) अमिताभ यश ने बताया कि गिरफ्तार आतंकी जर्मनी स्थित BKI मॉड्यूल के प्रमुख स्वर्ण सिंह उर्फ जीवन फौजी के लिए काम कर रहा था। वह पाकिस्तान में बैठे आईएसआई एजेंटों के सीधे संपर्क में था।
पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव ने भी इस गिरफ्तारी को राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए बड़ी सफलता करार दिया। उन्होंने कहा, “लजार मसीह के पाकिस्तान स्थित BKI संचालक हरविंदर रिंदा और अमेरिका में मौजूद BKI आतंकी हैप्पी पासियां से सीधे संबंध थे।” पुलिस अब यह जांच कर रही है कि वह भारत में कोई बड़ा आतंकी हमला करने की योजना तो नहीं बना रहा था।
पुलिस का बड़ा अभियान, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट
गिरफ्तारी के बाद सुरक्षा एजेंसियां अब यह पता लगाने में जुटी हैं कि मसीह किन-किन लोगों के संपर्क में था और उसकी साजिशों का दायरा कितना बड़ा था। बरामद विस्फोटकों को बम निरोधक दस्ते ने सुरक्षित तरीके से निष्क्रिय कर दिया है।
डीजीपी गौरव यादव ने ट्वीट कर कहा, “यह ऑपरेशन आतंकवादी नेटवर्क को ध्वस्त करने की दिशा में हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। पंजाब पुलिस और उत्तर प्रदेश पुलिस देश की सुरक्षा के लिए पूरी तरह सतर्क हैं और किसी भी आतंकी साजिश को विफल करने के लिए तैयार हैं।”
आगे की जांच जारी
अब पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि लजार मसीह भारत में किन-किन लोगों के संपर्क में था और वह किसी नए आतंकी हमले की साजिश रच रहा था या नहीं। साथ ही, यह भी जांच की जा रही है कि क्या वह अन्य आतंकी संगठनों से भी जुड़ा हुआ था। मामले में आगे की पूछताछ जारी है।