संयुक्त राष्ट्र में भारत ने उठाई पाकिस्तान की पोल, कहा – ‘आतंक का गढ़ बन चुका है पाकिस्तान’
पाहलगाम आतंकी हमले पर पाकिस्तान की बयानबाज़ी पर भारत ने दिया करारा जवाब
संयुक्त राष्ट्र के मंच से भारत ने एक बार फिर पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद का पोषक करार देते हुए उसके दोहरे चेहरे को बेनकाब किया है। जम्मू-कश्मीर के पाहलगाम में हुए हालिया आतंकी हमले को लेकर पाकिस्तान के प्रतिनिधि द्वारा भारत पर लगाए गए आरोपों पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए भारत ने पाकिस्तान को ‘आतंक का अड्डा’ करार दिया।
संयुक्त राष्ट्र में भारत की उप स्थायी प्रतिनिधि योचना पटेल ने आतंकवाद के पीड़ितों के लिए गठित नेटवर्क ‘VoTAN’ के कार्यक्रम के दौरान पाकिस्तान के प्रतिनिधि की टिप्पणी पर राइट टू रिप्लाई का इस्तेमाल करते हुए कहा, “पूरी दुनिया ने हाल ही में पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ का वह इंटरव्यू देखा और सुना है, जिसमें वे खुद स्वीकार कर रहे हैं कि पाकिस्तान ने दशकों तक आतंकवादी संगठनों को समर्थन, प्रशिक्षण और फंडिंग दी है।”
पटेल ने कहा, “यह कोई चौंकाने वाली बात नहीं है। यह बयान इस बात का खुला सबूत है कि पाकिस्तान एक ऐसा देश है जो न सिर्फ अपने पड़ोस में, बल्कि वैश्विक स्तर पर भी आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है। अब अंतरराष्ट्रीय समुदाय को इस पर आंखें मूंदे नहीं रहना चाहिए।”
दरअसल, ख्वाजा आसिफ ने एक टीवी इंटरव्यू में यह स्वीकार किया कि पाकिस्तान ने वर्षों तक अमेरिका और पश्चिमी देशों के लिए यह ‘गंदा काम’ किया है। उन्होंने कहा, “हमने करीब तीन दशकों तक अमेरिका और पश्चिम के लिए यह काम किया है, जिसमें आतंकवादियों को समर्थन और प्रशिक्षण देना भी शामिल था।”
भारत ने इस बयान को आधार बनाते हुए कहा कि पाकिस्तान की खुद की स्वीकारोक्ति यह दर्शाती है कि वह एक ‘दुष्ट राष्ट्र’ (Rogue State) है, जो क्षेत्रीय अस्थिरता और वैश्विक सुरक्षा के लिए खतरा बना हुआ है। योचना पटेल ने कहा, “यह मंच आतंक के शिकार लोगों के लिए न्याय की बात करता है, और ऐसे में पाकिस्तान का इसका दुरुपयोग करना निंदनीय है।”
भारत की ओर से यह बयान ऐसे समय पर आया है जब जम्मू-कश्मीर में पाहलगाम के पास हाल ही में हुए आतंकी हमले को लेकर पाकिस्तान ने भारत पर मानवाधिकार उल्लंघन का आरोप लगाया था। भारत ने स्पष्ट कहा है कि पाकिस्तान अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए हर बार इसी तरह के निराधार आरोप लगाता है, जबकि उसकी धरती से पनपने वाला आतंक पूरी दुनिया के सामने है।
भारत ने संयुक्त राष्ट्र और अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अपील की है कि अब समय आ गया है कि पाकिस्तान को उसके कृत्यों के लिए जवाबदेह ठहराया जाए और आतंक के खिलाफ एकजुट होकर ठोस कदम उठाए जाएं।