जम्मू-पठानकोट में ब्लैकआउट, भारत की वायु रक्षा प्रणाली ने पाकिस्तानी ड्रोन को किया ध्वस्त
सीमा पर तनाव चरम पर, पीएम मोदी ने बुलाई उच्च स्तरीय बैठक

नई दिल्ली/जम्मू। भारत-पाकिस्तान सीमा पर शुक्रवार की रात हालात बेहद तनावपूर्ण हो गए जब जम्मू एवं पठानकोट सहित कई क्षेत्रों में पाकिस्तानी ड्रोन की घुसपैठ की कोशिशें की गईं। भारतीय वायु रक्षा प्रणाली ने तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए इन ड्रोनों को मार गिराया। इस दौरान जम्मू में लगातार दूसरे दिन ब्लैकआउट रहा और जगह-जगह धमाकों की आवाज़ें गूंजीं।

जम्मू में लगातार दूसरी रात सायरनों की आवाज़ों के बीच लोग घरों में दुबके रहे। शहर में बिजली आपूर्ति पूरी तरह बाधित रही और सुरक्षा एजेंसियों ने सतर्कता बढ़ा दी है। शुक्रवार की शाम पाकिस्तान की ओर से एक बार फिर से भारी गोलाबारी की गई, खासकर पुंछ और उरी सेक्टर में।

गौरतलब है कि गुरुवार को भी पाकिस्तान ने मिसाइल और ड्रोन हमले किए थे, जिनका भारत की रक्षा प्रणाली ने सफलतापूर्वक जवाब दिया था। इन हमलों में जम्मू, राजस्थान और पंजाब के कई क्षेत्र निशाना बनाए गए थे।

इस बीच जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने लोगों से संयम बनाए रखने और अफवाहों से बचने की अपील की है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा,
“मेरी सभी नागरिकों से अपील है कि वे फिलहाल सड़कों से दूर रहें और किसी सुरक्षित स्थान पर रहें। अफवाहों पर ध्यान न दें और जिम्मेदारी के साथ स्थिति का सामना करें। हम मिलकर इससे निपटेंगे।”

भारतीय वायु सुरक्षा का त्वरित एक्शन
जम्मू के सांबा इलाके में वायु रक्षा प्रणाली ने आसमान में उड़ते पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया। इस दौरान आकाश में चमकती लाल लकीरें देखी गईं। पूरी कार्रवाई के दौरान क्षेत्र में अंधेरा पसरा रहा, जिससे लोगों में दहशत का माहौल बना रहा।

11 प्रभावित क्षेत्रों की सूची इस प्रकार है:

  1. सांबा (जम्मू-कश्मीर) – ड्रोनों की गतिविधि और गोलाबारी की पुष्टि।
  2. कुपवाड़ा (उत्तर कश्मीर) – नियंत्रण रेखा पर भारी गोलीबारी जारी।
  3. उरी (बारामुला जिला) – रुक-रुक कर गोलाबारी।
  4. नौगाम-हंदवाड़ा सेक्टर – लगातार भारी गोलाबारी।
  5. पुंछ (जम्मू-कश्मीर) – गोलाबारी की घटनाएं सामने आईं।
  6. जम्मू – ड्रोनों की गतिविधि, लगातार ब्लैकआउट और सायरन।
  7. पठानकोट (पंजाब) – ड्रोनों की पुष्टि, बिजली आपूर्ति बंद।
  8. पोखरण (राजस्थान) – सैन्य क्षेत्र के पास ड्रोन को नष्ट किया गया।
  9. अमृतसर (पंजाब) – ड्रोन उड़ान की पुष्टि।
  10. राजौरी (जम्मू-कश्मीर) – ड्रोन देखे गए, वीडियो फुटेज भी सामने आए।
  11. नौशेरा सेक्टर (राजौरी) – सीमा पार से भारी गोलाबारी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *