चुनावी रणनीति और राजनीतिक समीकरणों पर हो सकती है चर्चा

नई दिल्ली। तमिलनाडु की राजनीति में हलचल मचाने वाले AIADMK महासचिव एडप्पादी के. पलानीस्वामी (EPS) मंगलवार को दिल्ली पहुंचे। उनके इस दौरे को लेकर राजनीतिक गलियारों में गठबंधन की अटकलें तेज हो गई हैं। हालांकि, आधिकारिक रूप से EPS के दौरे का मकसद हाल ही में उद्घाटित AIADMK कार्यालय का निरीक्षण बताया गया है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि इसके पीछे राजनीतिक उद्देश्य छिपा हो सकता है।

BJP नेताओं से हो सकती है मुलाकात
सूत्रों के मुताबिक, EPS दिल्ली में बीजेपी के शीर्ष नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं। माना जा रहा है कि EPS, तमिलनाडु में लागू तीन-भाषा नीति और सीट पुनर्गठन जैसे मुद्दों पर AIADMK का पक्ष BJP नेतृत्व के सामने रख सकते हैं। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि EPS, मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन से पहले BJP नेतृत्व को तमिलनाडु के मुद्दों पर अपनी बात रखना चाहते हैं। स्टालिन ने हाल ही में विधानसभा में घोषणा की थी कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर सीट पुनर्गठन को लेकर संयुक्त कार्रवाई समिति का प्रस्ताव सौंपेंगे।

गठबंधन को लेकर रुख में बदलाव?
दिलचस्प बात यह है कि EPS पहले BJP के साथ 2026 विधानसभा चुनाव में गठबंधन को लेकर विरोध जता चुके थे। लेकिन, अब राजनीतिक समीकरण बदलते नजर आ रहे हैं। अभिनेता विजय की नई पार्टी ‘तमिलगा वेत्त्री कझगम’ (TVK) के उभरते प्रभाव ने AIADMK को रणनीति बदलने पर मजबूर कर दिया है। ऐसे में EPS का दिल्ली दौरा आगामी चुनावों को लेकर BJP के साथ फिर से गठबंधन की संभावनाओं को मजबूत करता दिख रहा है।

BJP के लिए भी अहम है AIADMK का समर्थन
पिछले लोकसभा चुनाव में खराब प्रदर्शन के बाद BJP के लिए तमिलनाडु में AIADMK का समर्थन अहम हो सकता है। यदि AIADMK साथ नहीं आती है, तो BJP के लिए राज्य में मजबूती से पैर जमाना मुश्किल हो सकता है। EPS का यह दौरा गठबंधन वार्ता की दिशा में पहला कदम माना जा रहा है।

वकीलों से भी करेंगे मुलाकात
अपने दौरे के दौरान EPS वरिष्ठ वकीलों से भी मुलाकात करेंगे। बताया जा रहा है कि वह चुनाव आयोग में लंबित एक मामले को लेकर कानूनी सलाह लेंगे। गौरतलब है कि AIADMK का दिल्ली कार्यालय हाल ही में ₹10 करोड़ की लागत से तैयार हुआ था, जिसका उद्घाटन चेन्नई से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुआ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *