वॉशिंगटन – कनाडा द्वारा भारत के केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर लगाए गए आरोपों को लेकर अमेरिका ने गंभीर चिंता जताई है। अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने अपने दैनिक संवाददाता सम्मेलन में यह बात कही और साथ ही बताया कि अमेरिका इस मामले पर कनाडा के साथ लगातार चर्चा कर रहा है।
मिलर ने कहा, “कनाडा सरकार द्वारा लगाए गए आरोप चिंताजनक हैं, और हम इस मामले पर कनाडा के साथ परामर्श करते रहेंगे।” अमेरिकी अधिकारियों ने कनाडाई अधिकारियों से इस मुद्दे पर सहयोग का आश्वासन दिया है।
इस बीच, कनाडा की राष्ट्रीय सुरक्षा और खुफिया सलाहकार नथाली ड्रूइन और विदेश मंत्रालय के उपमंत्री डेविड मॉरिसन ने कनाडा की संसद की राष्ट्रीय सुरक्षा समिति के सामने इस मामले को लेकर कुछ महत्वपूर्ण खुलासे किए हैं। उन्होंने एक लीक रिपोर्ट का हवाला देते हुए बताया कि शाह का नाम उन अभियानों में शामिल है, जिनका उद्देश्य कनाडा में खालिस्तानी समर्थकों को निशाना बनाना है।
मॉरिसन ने एक सवाल के जवाब में इस बात की पुष्टि की कि उन्होंने द वॉशिंगटन पोस्ट के पत्रकार को शाह का नाम बताया था। उन्होंने कहा, “पत्रकार ने मुझसे पूछा कि क्या वह व्यक्ति अमित शाह ही हैं, और मैंने पुष्टि कर दी।”
इस पूरे घटनाक्रम ने भारत-कनाडा और भारत-अमेरिका संबंधों में एक नई चर्चा छेड़ दी है।